रांची : रक्षाबंधन पर इस बार देश में सोने-चांदी की राखियों की मांग काफी तेज है. भोपाल के स्थानीय सर्राफा बाजार में 20 किलो चांदी की और दो किलो सोने की राखियों की बिक्री का अनुमान है. कारोबारियों के अनुसार इन दिनों सोने-चांदी की राखियों का जो प्रचलन देखा जा रहा है, वह अपने आप में ऐतिहासिक है. यहां प्रतिदिन 15-20 सोने की राखियां और सैकड़ों की संख्या में चांदी की राखियां बिक रहीं हैं.
लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की खूबसूरत राखियां
लखनऊ के सर्राफा बाजार में रक्षाबंधन पर्व पर खास तैयारी दिखायी पड़ रही है. यहां एक से बढ़कर एक सोने और चांदी की खूबसूरत राखियां देखी जा सकती हैं. किसी पर नग लगा है, तो कोई खालिस सोने-चांदी की है. लोग न सिर्फ ऐसी सोने की राखियों को बुक करा चुके हैं, बल्कि चांदी की ब्रांडेड और लोकल ज्वेलर द्वारा तैयार राखियों को खरीद रहे हैं. सोने-चांदी के व्यवसायियों ने राखी के त्योहार पर तोहफे के तौर पर सोने-चांदी के आइटम को लेकर भी तैयारी की है. सर्राफा बाजार मेरठ द्वारा भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सोना, चांदी पर डायमंड की राखियां तैयार की गयी है. जिनकी काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है.
चांदी की राखियों की 15,000 तक
सर्राफा बाजार में चांदी की राखियों की कीमत 500 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक है. वहीं सोने की राखी की बात की जाये, तो यह 5,000 रुपये से लेकर पांच लाख रुपये की तक की कीमत में उपलब्ध है. रक्षाबंधन के लिए बाजार में अलग से शगुन के चांदी के सिक्के आये हैं, जिन पर राखी बांधते हुए, भाई-बहन की तस्वीर छपी हुई है. शगुन का सिक्का 1100 रुपये का मिल रहा है. रक्षा बंधन में उपहार में देने के लिए पायल, बुडली और कम वजन के आभूषणों की भी मांग है.
बच्चों के लिए गेम और टॉफी वाली राखी :
बाजार में बच्चों के लिए उनकी मनमाफिक राखी पैक आयी है. इसमें राखी के साथ-साथ मुंह मीठा करने वाला टॉफी का बंच भी है. इसमें पजल गेम भी मिलेगा. बच्चों की टेडी राखी अलग-अलग रंगों में जलती-बुझती है, तो मोटू-पतलू, छोटा भीम, डोरेमॉन जैसी स्टाइल वाली घड़ी रुपी राखियां भी हैं.
महादेव की राखी आ रही पसंद
इस बार बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड महादेव के डमरू वाली राखी की है. इसमें पूरी राखी चांदी की बनी हुई है. चांदी का डमरू और महादेव भी लिखा अंकित है. मोती की लड़ी और रुद्राक्ष वाली राखियां भी काफी पसंद की जा रही हैं.
राखी के साथ श्रीमद्भगवत गीता भी
बाजार में इन दिनों एक खास राखी की काफी चर्चा है. यह एक गिफ्ट पैक के रूप में है. इसमें राखी के साथ गीताप्रेस की पॉकेट साइज श्रीमद्भगवत गीता, रोली, चंदन, चावल व मिस्री है. इस पैक की कीमत सौ रुपये है.
Also Read: Raksha Bandhan 2024 : देश में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है राखी का त्योहार