राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि रक्षा बंधन के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है. मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें.
रक्षाबंधन पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नयी मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.
क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन का त्योहार ?
प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है. अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं.
Read Also : Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन आज, जानें किस शुभ मुहूर्त में बांधें भाई को राखी