22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतपाल सिंह के समर्थन में छत्तीसगढ़ में रैली ? गुस्से में सीएम भूपेश बघेल, चार गिरफ्तार

Chhattisgarh News : सदन में अपना बयान देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कल 35-40 लोग बिना सूचना के अचानक नारा लगाते हुए निकले. सिख समाज के बलिदान और देश सेवा को भुलाया नहीं जा सकता है.

Chhattisgarh News: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में छत्तीसगढ़ में रैली निकलने की खबर सुर्खियों में है जिसपर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. सूबे की राजधानी रायपुर में कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में लोगों के एक समूह द्वारा रैली निकालने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में देश विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इधर रायपुर में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पक्ष में रैली के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

रैली के वीडियो फुटेज की जांच

विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने पुलिस को रैली के वीडियो फुटेज की जांच करने और पैदल मार्च के दौरान देश विरोधी नारे लगाने या इस तरह की गतिविधियों का समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इससे पहले, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में शून्य काल के दौरान रैली का मुद्दा उठाया और कहा कि रायपुर में खालिस्तान समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला. उन्होंने इस दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की “बिगड़ती” स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

विपक्षी विधायकों ने खुफिया विभाग की विफलता का दावा किया

भाजपा के अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल समेत विपक्षी विधायकों ने खुफिया विभाग की विफलता का दावा करते हुए पुलिस पर निशाना साधा और कहा कि पुलिस की जानकारी के बिना राजधानी में इस तरह की रैली कैसे निकाली गयी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अपराधों की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने इस विषय पर काम रोककर चर्चा कराने की मांग की. प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा कि देश विरोधी गतिविधि में शामिल किसी को भी राज्य में बख्शा नहीं जाएगा.

रैली खालिस्तान के समर्थन में नहीं

सभापति ने जैसे ही विपक्ष की चर्चा की मांग को खारिज किया, भाजपा सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके कारण कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी. कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद, भाजपा विधायकों ने फिर से इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री बाद में सदन में रैली पर बयान देंगे. इस बीच, सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने इस बात से इनकार किया कि यह रैली खालिस्तान के समर्थन में निकाली गयी थी.

Also Read: छत्तीसगढ़: पीएम आवास योजना को लेकर BJP का बवाल, विधानसभा का घेराव, कहा- जनता उखाड़ फेंकेगी बघेल सरकार
कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बाद में सदन में अपना बयान देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कल 35-40 लोग बिना सूचना के अचानक नारा लगाते हुए निकले. सिख समाज के बलिदान और देश सेवा को भुलाया नहीं जा सकता है लेकिन देश विरोधी गतिविधियों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाही में जो सम्मलित होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सारे फुटेज खंगाले जा रहे हैं एक भी राष्ट्र विरोधी नारा लगा होगा तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें