Loading election data...

BJP शासित राज्यों के CM अपने मंत्रियों के साथ करेंगे रामलला के दर्शन, देखें शेड्यूल

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया. बैठक में राम मंदिर पर चर्चा हुई उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. जिसका सभी मंत्रियों ने समर्थन किया.

By ArbindKumar Mishra | January 24, 2024 3:58 PM
an image

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अयोध्या को लेकर प्रस्ताव पास किया गया. इधर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. इसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

केंद्रीय कैबिनेट में राम मंदिर पर प्रस्ताव पास, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया. बैठक में राम मंदिर पर चर्चा हुई उसके बदाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. जिसका सभी मंत्रियों ने समर्थन किया.

Also Read: Ram Mandir Darshan: रामलला के दर्शन के लिए दूसरे दिन भी श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़ी, आज 10 बजे तक खुलेंगे कपाट

बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथ करेंगे रामलला के दर्शन

बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे. इसको लेकर शेड्यूल जारी किया गया है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री और कैबिनेट के मंत्री अलग-अलग तारीख को अयोध्या का दौरा करेंगे.

31 जनवरी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट जाएगी अयोध्या

बताया जा रहा है कि 31 जनवरी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले हैं.

Also Read: ‘एक अयोध्या अपने मन में लेकर लौटा हूं’…पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की चिट्ठी का दिया जवाब

1 फरवरी को यूपी के मुख्यमंत्री और कैबिनेट करेगी रामलला के दर्शन

त्रिपुरा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी कैबिनेट 1 फरवरी को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी. हालांकि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी मंगलवार को भी सुरक्षा का जायजा लेने अयोध्या गए थे. उन्होंने हवाई सर्वे किया था बाद में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.

फरवरी के पहले हफ्ते में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्य करेंगे रामलला के दर्शन

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्य फरवरी के पहले हफ्ते में अयोध्या की यात्रा करेंगे और वहां के नव निर्मित राम मंदिर में प्रार्थना करेंगे. यह यात्रा पांच फरवरी को होने की संभावना है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिपरिषद में कुल मंत्रियों की संख्या 29 है जिनमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल हैं.

Exit mobile version