2023 से भक्त अयोध्या में राम लला की कर सकेंगे पूजा, जानें मंदिर निर्माण का कितना काम हुआ है पूरा
अब सवाल है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य कब पूरा होगा तो इस सवाल का जवाब राम मंदिर ट्रस्ट ने दिया है, उन्होंने बताया है कि साल 2025 तक राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह खत्म होगा हालांकि राम लला के दर्शन 2023 के दिसंबर माह से कर सकेंगे.
पूरे देश की नजरें राम मंदिर पर हैं. सबके मन में एक ही सवाल है, कब राम मंदिर बनकर तैयार होगा. कब सेदर्शन करने की इजाजत मिलेगी ? इस सवाल का जवाब आसानी से मिल सकता है. अबतक राम मंदिर का काम कितना हुआ है. इसी रफ्तार से राम मंदिर बनती रही, तो निर्माण कार्य कब पूरा होगा ? राम मंदिर की नींव भराई का काम 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है. ध्यान रहे पिछले साल 5 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया था.
अब सवाल है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य कब पूरा होगा तो इस सवाल का जवाब राम मंदिर ट्रस्ट ने दिया है, उन्होंने बताया है कि साल 2025 तक राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह खत्म होगा हालांकि राम लला के दर्शन 2023 के दिसंबर माह से कर सकेंगे.
Also Read: Delhi Cantt Case : बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी सामने, पीड़ित परिवार से मिले राहुल- केजरीवाल
राम लला के दर्शन के लिए भक्तों को इजाजत दे दी जायेगी साथ ही निर्माण कार्य भी चलता रहेगा. मुख्य मंदिर का निर्माण पांच एकड़ में किया जायेगा बाकि जगह पर संग्रहालय, पुस्तकालय और अन्य चीजें बनेगी. सबसे बड़ी बात है कि यहां स्टील और ईट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
बगैर इनके इस्तेमाल के मंदिर बेहद मजबूत बनाने की चुनौती है. मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का उपयोग किया जाएगा. इसे मजबूत और बेहतर बनाने में, आईआईटी बांबे, दिल्ली, मद्रास, गुवाहाटी के विशेषज्ञों के साथ- साथ केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान समेत कई और संस्था भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
राम मंदिर परिसर का विस्तार 70 एकड़ से बढ़ाकर 107 एकड़ करने की योजना के तहत ‘राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ने इसी साल फरवरी में राम जन्मभूमि परिसर के पास 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी है.