अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के अवसर पर रघुवंशी समाज देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े स्तर पर आयोजन तैयारी करेगी. रघुवंशी समाज इस मौके को दिवाली की तरह मनाएगी. बताया जा रहा है कि समाज के लोग 4 राज्यों के 41 जिलों में 5 अगस्त को भव्य आयोजन करने की तैयारी में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रघुवंशी समाज राम जन्मभूमि पूजन के मौके पर रामलला को 11 किग्रा चांदी का धनुष और बाण भी भेंट करेगा. बता दें कि देशभर में रघुवंशी समाज से जुड़े तकरीबन 5 लाख लोग हैं, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में वास करते हैं. रघुवंशी समाज भगवान राम के वंशज माने जाते हैं.
ये राज्य हैं शामिल– बता दें कि रघुवंश समाज देश के चार राज्यों के 41 जिलों में 5 अगस्त को दिवाली मनाएगी. अखंड रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर सिंह रघुवंशी ने इसपर बातचीत करते हुए कहा, ‘रामजन्म भूमिपूजन के अवसर पर देश के चार राज्यों में निवास करने वाले व संगठन से जुड़े समाज के लोग 5 अगस्त को इस क्षण पर दिवाली पर्व की भांति मनाएंगे.’
मुस्लिम पक्षकार को मिला आमंत्रण- समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार भूमिपूजन का आमंत्रण अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी को भेजा गया है. भूमि पूजन का निमंत्रण पत्र मिलने पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह भगवान राम की इच्छा थी कि मुझे पहला निमंत्रण मिले. मैं इसे स्वीकार करता हूं.
तीन अन्य लोगों का नाम शामिल- राम जन्मभूमि पूजन के आमंत्रण पत्र पर पीएम मोदी के अलावा तीन और लोगों का नाम शामिल है. पत्र पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra