Ram Mandir Holiday: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन किस राज्य में क्या-क्या बंद रहेंगे? जानें यहां
Ram Mandir Holiday - 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या-क्या बंद रहेंगे? यहां देखिए कहां-कहां किन राज्यों में रहेगी छुट्टी
अयोध्या राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का इंतजार देश के लोगों को है. 22 जनवरी को एक समारोह का आयोजन किया गया है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. इससे पहले भगवान राम की मूर्ति को ‘गर्भगृह’ में रखा गया है. इस बीच खबर है कि गोवा सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. छुट्टी की घोषणा करने वाला गोवा पहला राज्य नहीं है. इससे पहले भी कई राज्य इस तरह की घोषणा कर चुके है.
22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का प्राथमिक अनुष्ठान लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में पुजारियों की एक टीम करती नजर आएगी. इस अवसर पर इन राज्यों में रहेगा अवकाश…
उत्तर प्रदेश में अवकाश की घोषणा
22 जनवरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है जिसके अनुसार, राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान बंद रखा जाएगा. यही नहींउस दिन पूरे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.
मध्य प्रदेश सरकार ने क्या की है घोषणा
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से 22 जनवरी को स्कूल की छुट्टी की घोषणा की गई है. सीएम मोहन यादव ने शराब और भांग की दुकानों को बंद रखने का आदेश भी जारी किया है और प्रदेश में ‘ड्राई डे’ की घोषणा की है.
गोवा सरकार ने क्या की घोषणा
गोवा सरकार की घोषणा पर लाइव मिंट ने रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके अनुसार, गोवा सरकार की ओर से अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा की है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैबिनेट की बैठक के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्कूलों के साथ-साथ केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश 22 जनवरी को रहेगा.
छत्तीसगढ़ में भी अवकाश की घोषणा
छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
हरियाणा सरकार की ओर से क्या कहा गया
हरियाणा सरकार ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर 22 जनवरी को स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है. यही नहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन राज्य में कहीं भी शराब के सेवन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
रामलला की मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह में कब लाया गया ?
जानने के लिए यहां क्लिक करें
अरविंद केजरीवाल कब जांएगे अयोध्या ?
जानने के लिए क्लिक करें यहां