Ram Navami: भए प्रगट कृपाला… अयोध्या में रामलला की भव्य पूजा, देखें तस्वीरें

Ram Navami Live: देशभर में आज राम नवमी की धूम है. सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है. अयोध्या में भी राम नवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की गई. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में राम नवमी मनाई जा रही है.

By ArbindKumar Mishra | April 17, 2024 1:49 PM
an image

लाइव अपडेट

बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे

रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे.

राम नवमी के अवसर पर माता वैष्णो देवी में प्रार्थना के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

राम नवमी के अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रार्थना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है.

अभिजीत मुहूर्त में होगा रामलला का होगा सूर्याभिषेक

रामलला का दोपहर 12 बजकर 16 मिनट में सूर्याभिषेक होगा. इस दौरान मूर्ति बनाने वाले योगीराज भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में RamNavami मनाई जा रही है.

राम लला को छप्पन भोग लगाया गया

राम मंदिर में राम नवमी उत्सव पर, राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया, राम लला को छप्पन भोग लगाया गया. आज राम नवमी का मेला है. भक्त प्रार्थना कर रहे हैं और आज सब कुछ विशेष है.

जन्मभूमि मंदिर में राम लला का दिव्य अभिषेक

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीट किया, राम नवमी के अवसर पर, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला का दिव्य अभिषेक.

अयोध्या में रामलला की भव्य पूजा

अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की गई. रामलला को दूध से स्नान कराया गया.

Exit mobile version