चाउमीन,मोमोस पर बैन लगवाना चाहते हैं भाजपा के यह मंत्री, हो गये ट्रोल
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने चीनी सामान के साथ- साथ चीनी खाने पर भी बैन लगाने की मांग कर दी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो रेस्तरां चीनी खाना परोस रहे हैं उन्हें भी बंद कर देना चाहिए. सबसे पहले पढ़िये उन्होंने अपने ट्वीट में क्या लिखा. चीन धोखा देनेवाला देश है. भारत में चीन के सभी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए.चायनीज फूड और चायनीज फूड के हॉटेल भारत मे बंद करने चाहिए.
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने चीनी सामान के साथ- साथ चीनी खाने पर भी बैन लगाने की मांग कर दी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो रेस्तरां चीनी खाना परोस रहे हैं उन्हें भी बंद कर देना चाहिए. सबसे पहले पढ़िये उन्होंने अपने ट्वीट में क्या लिखा. चीन धोखा देनेवाला देश है. भारत में चीन के सभी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए.चायनीज फूड और चायनीज फूड के हॉटेल भारत मे बंद करने चाहिए.
चीन धोका देनेवाला देश है.भारत मे चीन के सभी वस्तुओंका बहिष्कार करना चाहीये.चायनीज फूड और चायनीज फूड के हॉटेल भारत मे बंद करने चाहीये ! pic.twitter.com/ovL2sOLUo4
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) June 17, 2020
इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने अठावले का समर्थन किया तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. चीनी सामान के विरोध पर तो उनकी तारीफ हुई लेकिन चीनी फूड पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, भाई इन्हे लगता है जिस नाम में चाइना आ रहा है सब का बहिष्कार कर दो, चाहे वो चीनी मिट्टी से बने बर्तन हो, चीनी खाना हो, और मुझे तो डर है कहीं ये कल सचिन तेंडुलकर का बहिष्कार कर दे क्योंकि उनके नाम में भी चीन है. स..चिन. इस तरह के कई ट्वीट हो रहे हैं जिसमें रामदास अठावले को ट्रोल किया जा रहा है.
भाई इन्हे लगता है जिस नाम में चाइना आ रहा है सब का बहिष्कार कर दो, चाहे वो चीनी मिट्टी से बने बर्तन हो, चीनी खाना हो, और मुझे तो डर है कहीं ये कल सचिन तेंडुलकर का बहिष्कार कर दे क्यूंकि उनके नाम में भी चीन है 🤭🤭
— बागी परिंदा 🏹 (@baghi_parinda) June 18, 2020
रामदास अठावले ने इस ट्वीट के बाद एक वीडियो भी अपने टि्वटर पर अपलोड किया जिसमें. उन्होंने अपनी मांग दोबारा दोहराई कहा, हमारे देश में चाइनिज फूड का बहिष्कार करना चाहिए रेस्तरां बंद होना चाहिए. चीन बार- बार हमारे खिलाफ साजिश कर रहा है.
चायना के प्रॉडक्ट्स इम्पोर्य ना करे; चायना के माल का बहिष्कार करे; चीन से कोई भी सामुग्री आयात ना करे; चायनीज फूड का भी बहिष्कार करे! pic.twitter.com/aMnP1j4bwR
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) June 18, 2020
लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार की रात चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे . अठावाले ने एक ट्वीट किया, ‘‘चीन धोखा देने वाला देश है. भारत मे चीन की सभी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए. चीनी फूड और चीनी फूड के सभी रेस्तरां और होटल भारत मे बंद करने चाहिए.”
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़पों में 20 भारतीय जवानों के मारे जाने के बाद भारत और चीन के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि इस पूरे विवाद के पीछे चीन की बड़ी साजिश थी. ड्रैगन ने पूरी सोची-समझी साजिश के तहत गलवान घाटी में घटना को अंजाम दिया.
विदेश मंत्री ने गलवान में हिंसक झड़प को लेकर अपने चीनी समकक्ष वांग यी के समक्ष भारत का कड़ा विरोध दर्ज कराया. जयशंकर ने बताया कि चीनी पक्ष ने सोची समझी कार्रवाई की जो हिंसा और हताहतों के लिए जिम्मेदार हैं. विदेश मंत्री ने चेतावनी दी, गलवान घाटी में हुई अप्रत्याशित घटना से द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा.
Posted By- Pankaj Kumar Pathak