23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, भारतीय नोटों पर होनी चाहिए अंबेडकर की तस्वीर

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भारत के सभी नोटों पर पहले से ही महात्मा गांधी की तस्वीर छप रही है, लेकिन किसी अगर अन्य व्यक्ति की तस्वीर उस पर छापनी है, तो कुछ नोटों पर बाबासाहेब अंबेडकर भी तस्वीर छपनी चाहिए.

नई दिल्ली : भारत के नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को एक नई मांग उठाई है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भारतीय मुद्रा नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीरों की मांग का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी की तस्वीर को मुद्रा पर ले जाना है, तो वह बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की होनी चाहिए.

नोट की आड़ में वोट की राजनीति कर रहे हैं केजरीवाल

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भारत के सभी नोटों पर पहले से ही महात्मा गांधी की तस्वीर छप रही है, लेकिन किसी अगर अन्य व्यक्ति की तस्वीर उस पर छापनी है, तो कुछ नोटों पर बाबासाहेब अंबेडकर भी तस्वीर छपनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे दलित समाज की ओर से लंबे समय से ऐसी ही मांग की जा रही है. मुझे लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नोट की राजनीति कर रहे हैं और वोट की भी बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय करेंसी पर लक्ष्मीजी और गणेशजी की तस्वीरें होनी चाहिए. केवल बयानबाजी करके उन्होंने खुद को धोखा देने का काम किया है.

हिंदू कार्ड खेल रहे हैं केजरीवाल

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल हिंदू कार्ड का खेल खेल रहे हैं. पहले उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा पर हमला किया है और अब वे खुद हिंदू धर्म कार्ड खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि इसमें कोई तथ्य नहीं है. केजरीवाल की लक्ष्मीजी और गणेशजी की फोटो की मांग गुजरात चुनाव में नरेंद्र मोदीजी आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका देने वाले हैं.

ओबीसी नेता देश के प्रधानमंत्री

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने देश में दलित प्रधानमंत्री के लिए बसपा प्रमुख मायावती की भावना का भी जिक्र किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कोई दलित पीएम बनता है तो अच्छा है, लेकिन वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी नेता हैं और वह देश के लिए अच्छे हैं. मुझे लगता है कि मायावती ने दलित को प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है. दलितों में ताकत है या नहीं, इस बारे में भी सोचने की जरूरत है. ओबीसी नेता नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं और वह अच्छा कर रहे हैं.

Also Read: ‘करेंसी पर भगवान गणेश और लक्ष्मी का हो चित्र’, अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी का चुनाव पर पड़ेगा असर ?
दलित प्रधानमंत्री बने तो खुशी होगी

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में अगर कोई दलित प्रधानमंत्री बनेगा तो बहुत खुशी होगी, लेकिन उसके लिए हमें गंभीरता से सोचना चाहिए और दलित को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हमारे पास अपनी ताकत भी होनी चाहिए. मायावती जी की भावना का समर्थन करते हैं, अगर कोई दलित प्रधानमंत्री बनता है, तो हम उसका समर्थन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें