संसद में टिप्पणी पर हुए विवाद के बाद रमेश बिधूड़ी की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों को लेकर पैदा हुए विवाद पर राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी जातीय जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाती है. इस बीच रमेश बिधूड़ी की पहली प्रतिक्रिया आई है.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करने वाले बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी को जहां एक ओर बर्खास्त करने की मांग उठ रही है. वहीं दूसरी ओर लोकसभा में टिप्पणी करने के बाद पहली बार बिधूड़ी का का बयान सामने आया है. दानिश अली पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने के बाद हुए विवाद पर चुप्पी बनाए रखने के बाद, अब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि स्पीकर ओम बिरला इस पर गौर करेंगे. इस मामले पर आगे टिप्पणी करने से उन्होंने इनकार कर दिया. उनकी यह प्रतिक्रिया संसद में चर्चा के दौरान उनकी टिप्पणी के बाद मचे राजनीतिक तूफान के बाद आई है. आपको बता दें कि बसपा सांसद कह चुके हैं कि उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद वह रात भर सो नहीं पाए. यदि बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह संसद छोड़ने पर विचार करेंगे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह उनके खिलाफ एक अलग नैरेटिव सेट करने का प्रयास कर रही है. अली की उक्त टिप्पणी तब आई जब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने स्पीकर ओम बिरला से बसपा सांसद के कथित ‘अशोभनीय’ आचरण की जांच की मांग की, जिसके कारण बिधूड़ी ने लोकसभा में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया.
बीजेपी सांसद के आरोप आधारहीन
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता दानिश अली ने रविवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में ‘मौखिक लिंचिंग’ के बाद अब सदन के बाहर ‘लिंचिंग’ के लिए विमर्श तैयार किया जा रहा है. अली ने यह टिप्पणी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आरोप के जवाब में की. दुबे ने आरोप लगाया था कि अली ने अपशब्द बोले थे जिसकी वजह से पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी भड़के. यहां चर्चा कर दें कि लोकसभा में गत गुरुवार को चंद्रयान-3 पर चर्चा के दौरान बिधूड़ी ने कथित तौर पर बसपा सदस्य अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया और विपक्षी नेताओं ने भाजपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ध्यान भटकाने के लिए हथकंडे अपना रही है बीजेपी
रविवार को एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता दानिश अली के बारे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों को लेकर पैदा हुए विवाद का उल्लेख किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जातीय जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाती है. विपक्ष एकजुट होकर काम कर रहा है और बीजेपी को 2024 के आम चुनाव में झटका लगेगा.
Also Read: सांसद बिधूड़ी के बयान से गरमायी सियासत, विपक्ष ने की कड़ी कार्रवाई की मांग, बीजेपी का पलटवार
संजय राउत ने बिधूड़ी के बयान की निंदा की
इस बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बीजेपी के नेता एवं सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए बीजेपी की निंदा की. राउत ने नए संसद परिसर के बारे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश के विचारों से सहमति जताई और कहा कि वह अब भी पुरानी इमारत से ही जुड़ाव महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि नए संसद भवन को बनाने में काफी धन खर्च किया गया, लेकिन यह बिना ‘‘सुविधाओं’’ की ‘‘अस्त व्यस्त’’ इमारत है. राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक लोकसभा सदस्य दूसरे सांसद को आतंकवादी और अतिवादी कहता है. वह उससे भी आगे जाकर सांसद के धर्म और जाति पर टिप्पणी करता है. यदि विपक्ष के किसी सांसद ने इस प्रकार की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया होता, तो भी मेरा यही रुख होता.यह गलत है और इस प्रकार के व्यक्ति को संसद में नहीं होना चाहिए. नयी संसद की पवित्रता और गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.
Also Read: अखिलेश यादव ने कहा- सांसद रमेश बिधूड़ी पर लगे चुनाव लड़ने की अजीवन पाबंदी
सांसद बिधूड़ी को बर्खास्त करने की मांग
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी को बर्खास्त किया जाए. चौधरी ने बिधूड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और उनको प्रोत्साहित करने वाले दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है.
भाषा इनपुट के साथ