Rameshwaram Cafe Blast: लश्कर का आतंकी शोएब अहमद उर्फ छोटू गिरफ्तार, रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से है कनेक्शन!

Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में चार राज्यों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई के तीन दिन बाद एनआईए ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी साजिश मामले में पूर्व दोषी के रूप में की गई है.

By Pritish Sahay | May 24, 2024 8:39 PM

Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले की जांच जारी है. वहीं एनआईए को जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है. एनआईए ने ब्लास्ट मामले में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा आतंकी साजिश मामले में पूर्व दोषी के रूप में की गई है. आरोपी शोएब अहमद कर्नाटक के हुबली शहर का रहने वाला है. शोएब अहमद मिर्जा उर्फ ​​छोटू इस मामले में गिरफ्तार होने वाला पांचवां आरोपी है. गौरतलब है कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की घटना के बाद से ही एनआईए मामले की जांच में जुटी है. एनआईए की टीम चार राज्यों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है.


जेल से छूटने के बाद रज रहा था साजिश
एजेंसी ने बताया कि जांच में पता चला है कि मिर्जा जेल से छूटने के बाद इस नई साजिश में संलिप्त हुआ. जांच एजेंसी ने कहा कि 2018 में उसने आरोपी अब्दुल मथीन ताहा से दोस्ती की और उसका परिचय एक ऑनलाइन हैंडलर से कराया, जिसके विदेश में होने का संदेह है. एजेंसी ने बताया कि मिर्जा ने हैंडलर और अब्दुल मथीन ताहा के बीच कूट भाषा में संचार के लिए एक ई-मेल आईडी भी प्रदान की. एजेंसी ने बताया कि ताहा को 12 अप्रैल को सह-आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब के साथ कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था.

29 जगहों पर छापेमारी
इस साल एक मार्च को हुए रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच के दौरान कि एनआईए ने पूरे भारत में 29 स्थानों पर व्यापक छापेमारी की है. बयान में कहा गया है कि विस्फोट के पीछे हैंडलर की भूमिका और व्यापक साजिश की आगे की जांच जारी है. इस विस्फोट में कई लोग घायल हुए थे और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था.

विस्फोट में एक दर्जन लोग हुए थे घायल
गौरतलब है कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में इसी साल एक मार्च को अचानक से धमाका हुआ था. धमाके में कई लोग घायल हो गये थे. घायलों में रेस्तरां कर्मचारी के साथ-साथ वहां मौजूद ग्राहक भी शामिल थे. धमाके में बाद पुलिस ने पहले सिलेंडर फटने की आशंका जताई थी. हालांकि बाद की गहन जांच में आईईडी विस्फोट की बात सामने आयी. घटना के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो एक जगह के पास एक संदिग्ध बैग नजर आया था. उसी बैग में टाइमर बम लगे थे.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सात सीटों पर शनिवार को महा-मुकाबला, बीजेपी और I.N.D.I.A में सीधी जंग

Next Article

Exit mobile version