12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rameshwaram Cafe Blast: एनआईए ने जारी की आरोपियों की फोटो, 10-10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा

Rameshwaram Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एएनआई ने आरोपियों की फोटो जारी की है. ANI ने आरोपियों पर 10-10 लाख का इनाम रखा है. एएनआई ने आम जनता से इस मामले में दोनों आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब उर्फ शाजेब और अब्दुल मतीन अहमद ताहा उर्फ अब्दुल मतीन ताहा के बारे में जानकारी मांगी है.

Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु में एक मार्च को हुए रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में एनआईए की जांच जारी है. अपनी जांच के दौरान एएनआई ने आतंकी गतिविधियों में शामिल दो वांछित आरोपियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की है. विस्फोट मामले में शामिल दो वांछित आरोपियों अब्दुल मथीन अहमद ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब के खिलाफ एएनआई ने 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट पर एजेंसी ने आम जनता से इस मामले में दोनों आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब उर्फ शाजेब और अब्दुल मतीन अहमद ताहा उर्फ अब्दुल मतीन ताहा के बारे में जानकारी मांगी है.

एक आरोपी को किया गया है गिरफ्तार

इससे पहले बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनआईए ने विस्फोट मामले में एक प्रमुख षडयंत्रकर्ता मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार किया था. वहीं एएनआई को अपनी जांच में पता चला है कि मुजम्मिल शरीफ ने मामले में दो अन्य आरोपियों को विस्फोट के लिए सहायता दी थी. बता दें, रामेश्वरम कैपे में कैफे में एक मार्च को विस्फोट हुआ था, जिससे कई लोग घायल हुए थे.

विस्फोट में करीब एक दर्जन लोग हुए थे घायल

गौरतलब है कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को अचानक से धमाका हुआ था, जिसमें कुछ लोग घायल हो गये थे. घायलों में रेस्तरां कर्मचारी के साथ-साथ वहां मौजूद ग्राहक भी शामिल थे. धमाके में बाद पुलिस ने सिलेंडर फटने की आशंका जताई थी. हालांकि बाद की गहन जांच में आईईडी विस्फोट की बात सामने आयी. घटना के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो एक जगह के पास एक संदिग्ध बैग नजर आया था. उसी बैग में टाइमर बम लगे थे.

आरोपी ने छुपा रखी थी अपनी पहचान

इससे पहले भी एजेंसी ने आरोपी का फोटो जारी किया था. फोटो में वो कैफे में आता नजर भी आ रहा था. हालांकि बैग पकड़े संदिग्ध ने अपनी पहचान छिपाने के लिए टोपी और मास्क पहन रखा था. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाये. पुलिस और एएनआई ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर आरोपी की फोटो जारी कर लोगों से उसे पहचानने की अपील की थी. भाषा इनपुट के साथ 

Also Read: Chandrashekhar Azad: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय को लिखा था पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें