Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या स्थित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को हो रहा है. भव्य आयोजन का हिस्सा बनने देश के सभी राज्यों से खास लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी निमंत्रण पत्र मिला है. हालांकि खरगे ने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं इस पर वह बहुत जल्द फैसला करेंगे. बता दें, खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. उनके अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.
जल्द फैसला करूंगा – खरगे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए खरगे ने बताया कि मुझे राम मंदिर में हो रहे आयोजन का निमंत्रण पत्र मिला है. उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव, मंदिर ट्रस्ट के सचिव के साथ आए थे. उन्होंने मुझे समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. खरगे ने कहा कि मैं इस पर बहुत जल्द फैसला करूंगा. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने कहा यह व्यक्तिगत आस्था के बारे में है. अगर निमंत्रण है, तो आप जा सकते हैं, कोई अन्य भी जा सकता है.
कांग्रेस नेताओं को खरगे ने दी अयोध्या जाने की इजाजत
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस नेताओं को अयोध्या जाने का ग्रीन सिग्नल दे दिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खरगे ने बीते दिन यानी शुक्रवार को कहा था कि मंदिर दर्शन करने के लिए कोई कभी भी जा सकता है. वहीं, खरगे से हरी झंडी मिलने के बाद कई कांग्रेसी नेता 22 जनवरी से पहले ही अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन का प्लान बना रहे हैं. बता दें, अयोध्या राम मंदिर में जाने के लेकर कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग बयान आते रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता शशि खरूर ने कहा था कि धर्म लोगों का निजी विषय है, इसलिए अगर कोई अयोध्या नहीं जाता है तो उसे हिंदू विरोध नहीं कहना चाहिए और ना ही जाने वाले को बीजेपी के साथ खड़ा मानना चाहिए.
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. अयोध्या में इसकी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. विशेष लोगों को निमंत्रण पत्र भी बांटा जा रहा है. पीएम मोदी समेत देश के कई नेता इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है. भाषा इनपुट के साथ