‘बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस प्रवृत्ति के’, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान से मचा हंगामा
लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राक्षस बता रही है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान के बाद बीजेपी हुई हमलावर
कैथल में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ऐसा बयान दिया है जिसके बाद राजनीति गरम हो गयी है. उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं. सुरजेवाला के बयान के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.
#WATCH जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं… : कैथल में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला, हरियाणा
(13.08.2023) pic.twitter.com/eotlPvPlUU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि कांग्रेस ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं…’अफजल गुरु’ को ‘अफजल गुरु जी’ और उनकी पार्टी के सदस्य ‘ओसामा’ को ‘ओसामा जी’ कहने वाले रणदीप सुरजेवाला ने अब भारतीय मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी विदेशी धरती पर कहती है कि लोकतंत्र मर गया है और ‘भारत माता’ की हत्या हुई है. अब रणदीप सुरजेवाला कह रहे हैं कि बीजेपी को वोट देने वाली जनता राक्षस प्रवृत्ति की है.
#WATCH कांग्रेस ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं…'अफजल गुरु' को 'अफजल गुरु जी' और उनकी पार्टी के सदस्य 'ओसामा' को 'ओसामा जी' कहने वाले रणदीप सुरजेवाला ने अब भारतीय मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी विदेशी धरती पर कहती है कि लोकतंत्र मर गया है और 'भारत माता'… https://t.co/kb5wYVkeuv pic.twitter.com/93iwfebiAp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
पूनावाला ने कहा कि लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राक्षस बता रही है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है.
#WATCH | Haryana CM Manohar Lal Khattar reacts on Congress MP Randeep Surjewala's statement; says, "Only a person born into a family of 'raakshas' (demons) tendency can think of using such indecent language. I think this is unparliamentary language. We will definitely take… https://t.co/INpUOR3U5s pic.twitter.com/4NApF7hyc0
— ANI (@ANI) August 14, 2023
इस पर जरूर संज्ञान लेंगे: सीएम मनोहर लाल खट्टर
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के बयान पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकता है. मुझे लगता है कि यह असंसदीय भाषा है.हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे.
भारत में ‘राक्षस’ प्रवृत्ति की मानसिकता ‘घमंडिया’ के अंदर
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वे (कांग्रेस) घाटे से अप्रासंगिकता की ओर जा रहे हैं. बयान से साफ है कि उन्होंने विपक्ष में रहने का फैसला ले लिया है. वहीं बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला का बयान दिखाता है कि अब किस तरह से ‘घमंडिया’ भारत में जनता का अपमान कर रहा है…इससे पता चलता है कि भारत में ‘राक्षस’ प्रवृत्ति की मानसिकता ‘घमंडिया’ के अंदर ही बसती है. यह समझने की बात है कि ये चीजें राहुल गांधी के निर्देश पर ही होती हैं. कुछ दिन पहले, उन्होंने सदन के पटल पर कहा, भारत माता की हत्या हो गई है…मैं विनम्रतापूर्वक कहना चाहूंगा कि जनता का सम्मान किया जाना चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी को वोट दें. संविधान के मुताबिक यह उनका अधिकार है…चुनाव नजदीक आ रहे हैं. जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि उन्हें समझ आ जाएगा कि भारत के मजबूत लोकतंत्र में जनता भगवान के समान है और जो लोग “राक्षसी” मानसिकता रखते हैं उन्हें भारत की राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
#WATCH रणदीप सुरजेवाला का बयान दिखाता है कि अब किस तरह से 'घमंडिया' भारत में जनता का अपमान कर रहा है…इससे पता चलता है कि भारत में "राक्षस" प्रवृत्ति की मानसिकता 'घमंडिया' के अंदर ही बसती है। यह समझने की बात है कि ये चीजें राहुल गांधी के निर्देश पर ही होती हैं। कुछ दिन पहले,… https://t.co/kb5wYVkeuv pic.twitter.com/5D8WxwwOfs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
सुरजेवाला ने अपनी पार्टी के नेताओं पर भी किया हमला
कैथल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपनी पार्टी के नेताओं पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि पार्टी में ऐसे लोग हैं जो केवल पद की चाहत रखते हैं. कांग्रेस महासचिव ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी इस टिप्पणी को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर परोक्ष हमले के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस की अन्य वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा और किरण चौधरी भी हुड्डा पर निशाना साध चुकी हैं.
बीजेपी-जजपा की गठबंधन सरकार पर निशाना
वहीं, पार्टी के जन आक्रोश प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत राज्य के कैथल जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने संपत्ति पहचान पत्र जारी करने की हरियाणा सरकार की प्रमुख योजना की विसंगतियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा. इस कार्यक्रम में चौधरी भी मौजूद रहीं. हालांकि कुमारी सैलजा कांग्रेस-शासित किसी अन्य राज्य में आयोजित एक कार्यक्रम में गई हुई थीं, जिससे कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं.
Also Read: रणदीप सुरजेवाला का भाजपा पर हमला, 13,000 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा हो गया बंद
किसानों और हाल की बाढ़ के कारण हुए नुकसान का मुद्दा भी सुरजेवाला ने उठाया
कैथल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने किसानों और हाल की बाढ़ के कारण हुए नुकसान का मुद्दा भी उठाया. इसके बाद, उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐसे लोग भी हैं, जो केवल पद मांग रहे हैं… हम पद मांगने की लड़ाई नहीं लड़ रहे, हम आपके दुख और तकलीफ को हराने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनके और हमारे बीच यही अंतर है. यहां चर्चा कर दें कि सुरजेवाला, सैलजा और चौधरी आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले हाल के हफ्तों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम कर रहे हैं.
भाषा इनपुट के साथ