12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का BJP पर वार, कहा-राहुल गांधी जनता की आवाज उठाते हैं, इसलिए सरकार को परेशानी, पूछताछ असंवैधानिक

राहुल गांधी से आज लगातार दूसरे दिन ईडी में पूछताछ हो रही है. अब इस मामले में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी इसलिए है कि उन्होंने किसानों, मजदूरों की आवाज उठाई है. उनके पूछताछ असंवैधानिक है.

कांग्रेस ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को ‘असंवैधानिक’ करार दिया है. उन्होंने मंगलवार को दावा किया कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी इसलिए है कि उन्होंने किसानों, नौजवानों, मजदूरों की आवाज उठाई और कोरोना संकट और सीमा पर चीन की आक्रमकता को लेकर मोदी सरकार को घेरा.

रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर साधा निशाना

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ”जब कोई प्राथमिकी ही दर्ज नहीं है, तो फिर पूछताछ के लिए कैसे बुलाया जा सकता है. यह पूरी कार्रवाई असंवैधानिक और प्रतिशोध की राजनीति से प्रेरित है.” उन्होंने सवाल किया, ”आखिर भाजपा के निशाने पर राहुल गांधी और कांग्रेस ही क्यों? क्या ईडी की कार्रवाई जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज को दबाने का षडयंत्र है?”

राहुल गांधी ने सरकार को कई बार घेरा

सुरजेवाला ने दावा किया, ”जब चीन ने हमारे देश की सरजमीं पर जबरन कब्जा किया और हमारे जवान शहीद हुए, तो देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘न कोई घुसा है, न कोई आया है’. उस समय राहुल गांधी ने सरकार को इस झूठ पर घेरा और शहीद जवानों के लिए आवाज उठाई. इसलिए राहुल गांधी से परेशानी है.”

महंगाई पर राहुल गांधी ने उठाई आवाज

उन्होंने कहा, ”महंगाई से हो रही जनता की बदहाली पर राहुल गांधी ने लगातार सरकार को घेरा. पेट्रोल-डीजल हो, रसोई गैस हो, खाने-पीने का सामान हो, उन्होंने लगातार देश के मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, गरीबों, छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारियों के पक्ष में जोरदार आवाज उठाई. इसलिए राहुल गांधी से परेशानी है.” कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ”डूबती अर्थव्यवस्था और गिरते रुपये को लेकर, एमएसएमई की बदहाली को लेकर, छिनती नौकरियों को लेकर, चौतरफा बेरोजगारी को लेकर, युवाओं के गुस्से को लेकर राहुल गांधी ने लगातार आवाज उठाई. इसलिए राहुल गांधी से परेशानी है.” उनके अनुसार, ”कोरोना में जब सरकार ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया, उस समय राहुल गांधी ने न केवल सरकार को चेताया, बल्कि सरकार को देर से ही सही, कदम उठाने के लिए मजबूर किया. इसलिए राहुल गांधी से परेशानी है.”

राहुल गांधी ने देश के अन्नदाता की उठाई आवाज

सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के अन्नदाता की आवाज उठाई और तीन ”काले कानूनों” को वापस लेने के लिए मोदी सरकार को मजबूर कर दिया, इसलिए उनसे इस सरकार को परेशानी है. उन्होंने दावा किया, ”देश में नफरत के माहौल के खिलाफ और भाईचारे और अनेकता में एकता के विचार के लिए एकमात्र आवाज जिसने सरकार की आंख में आंख डालकर कहा कि नफरत से देश का भला नहीं होगा, वह राहुल गांधी हैं. इसलिए राहुल गांधी से परेशानी है.”

राहुल ने उद्योगपतियों और मोदी सरकार के गठजोड़ को किया बेनकाब

सुरजेवाला ने यह दावा भी किया, ”प्रधानमंत्री जी कभी निजी कंपनियों के नुमाइंदे बन फ्रांस में राफेल का ठेका दिलवाते हैं, तो कभी निजी कंपनी को श्रीलंका में बिजली का ठेका देने का दबाव डालते हैं. राहुल गांधी ने मुट्ठीभर उद्योगपतियों और मोदी सरकार के इस गठजोड़ को बेनकाब किया. इसलिए राहुल गांधी से परेशानी है.”

Also Read: मोदी सरकार का बड़ा एलान, अगले 18 महीने में मिलेंगी 10 लाख नौकरियां
रणदीप सुरजेवाला ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘देशवासियों, इस क्रोनोलॉजी को समझिए. मोदी सरकार ने बौखला कर ”इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट” (ईडी) के पीछे छिपकर सत्यनिष्ठा की आवाज पर हमला बोला है. ये हमला विपक्ष की उस निर्भीक आवाज पर है, जो जनता के सवालों को सरकार के सामने दृढ़ता से रखती है, जो जनता के मुद्दों को भयमुक्त होकर उठा रही है.” सुरजेवाला ने कहा, ”यह हमला उस निर्भीक आवाज पर है. यह हमला जनता के मुद्दों पर है. यह हमला बेरोजगारों, गरीबों, छोटे दुकानदारों और व्यापारियों, मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के अधिकारों और संविधान से जुड़े सवालों पर है.” उन्होंने जोर देकर कहा, ”हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न दबेंगे, देश के लिए लड़ते रहेंगे.” (भाषा)

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें