दिल्ली में दो नाबालिगों के साथ रेप की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी, 30 दिन के अंदर आरोप पत्र दाखिल होगा

Mayur vihar rape case : गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से यह बताया गया कि केस दर्ज होने के 30 दिनों के अंदर दिल्ली पुलिस को अदालत में आरोप पत्र दाखिल करना होगा, ताकि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई हो सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2021 5:39 PM

गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साथ दिल्ली के नांगल इलाके में हुए एक बच्ची के साथ रेप (Rape) और उसकी हत्या के मामले की समीक्षा की. इस बैठक में मयूर विहार इलाके में एक छह साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले की भी समीक्षा की गयी. जिसके बाद यह जानकारी दी गयी कि इन दोनों ही मामलों की फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों में सुनवाई होगी.

गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से यह बताया गया कि केस दर्ज होने के 30 दिनों के अंदर दिल्ली पुलिस को अदालत में आरोप पत्र दाखिल करना होगा, ताकि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई हो सके.

गौरतलब है कि दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया और उसके बाद उसे धमकाया भी कि वह घटना का जिक्र किसी से ना करे. बाद में बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी और उसे अस्पताल में भरती कराया गया. बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कुछ दिन पहले दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नांगल इलाके में एक 10 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्‌वीट कर अपना रोष जताया और कहा कि देश में बच्चियों के साथ ऐसे घिनौने कृत्य हो रहे हैं बावजूद इसके देश में महिला सुरक्षा पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. गौरतलब है कि देश में नाबालिगों के साथ बलात्कार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.

एनसीआरबी के वर्ष 2019 के आंकड़ों के अनुसार छह साल से कम उम्र की 144 बच्चियों के साथ बलात्कार की घटना हुई, जबकि 6 से 12 साल तक की बच्चियों के साथ रेप के 428 मामले हुए. यानी देश में बच्चियों के साथ 572 मामले हुए.

Also Read: OBC Bill: 2700 में 1000 जातियों को ही ओबीसी आरक्षण का लाभ, आसान शब्दों में संविधान संशोधन को समझें

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version