पंजाब: भगोड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी, अबतक 353 गिरफ्तार, DGP के निर्देश पर 197 रिहा
वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 353 लोगों में से 197 लोगों को रिहा कर दिया गया है. डीजीपी ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दिशा निर्देश जारी किए हैं.
पंजाब: वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 353 लोगों में से 197 लोगों को रिहा कर दिया गया है. 40 बड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 7 को एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया है.
Punjab | Searches underway to nab 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh. 197 people out of 353 people who were arrested by police have been released. 40 big criminals have been arrested while 7 have been detained under NSA: Police
— ANI (@ANI) March 26, 2023
डीजीपी ने जारी किया दिशा निर्देश
इस मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी जिलों के SSP को निर्देश देते हुए कहा कि किसी को भी मामले से जोड़कर को बेवजह परेशान न किया जाए. पंजाब पुलिस उन लोगों को रिहा कर रही है जिन पर अमृतपाल सिंह से जुड़े होने के मामूली से संकेत मिले थे. पंजाब सरकार के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में लोगों को बेवजह न फंसाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं
अमृतपाल का पासपोर्ट जारी
अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसी बीच अमृतपाल सिंह जिस पासपोर्ट के जरिए भारत आया था, उसका नंबर जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि इस पासपोर्ट का खालिस्तानी कनेक्शन है. पासपोर्ट नंबर V2155280 का इस्तेमाल करके ही अमृतपाल सिंह खालिस्तानी साजिश रचने के लिए भारत पहुंचा था और पंजाब में अपने मंसूबों को अंजाम देने में जुट गया.