16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Black Leopard: ओडिशा के जंगल में नजर आया मोगली का ‘बगीरा’, अपने शावक के साथ दिखा दुर्लभ काला तेंदुआ, देखें वीडियो

Black Leopard: ओडिशा के नयागढ़ जिले के एक जंगल में एक दुर्लभ काला तेंदुआ और उसका एक शावक देखा गया है. दुर्लभ काले तेंदुआ और उसके शावक को देखकर वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Black Leopard: ओडिशा के नयागढ़ जिले के एक जंगल में एक दुर्लभ काला तेंदुआ और उसका एक शावक देखा गया है. दुर्लभ काले तेंदुआ और उसके शावक को देखकर वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. जंगल में लगाए गए कैमरा ट्रैप की मदद से तेंदुए की तस्वीरें कैद की गईं. प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रेम कुमार झा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “मध्य ओडिशा में शावक के साथ एक दुर्लभ काला तेंदुआ देखा गया है, जो इस क्षेत्र की अविश्वसनीय जैव विविधता को दर्शाता है. ये काला तेंदुआ पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं” अधिकारी ने तेंदुए का एक वीडियो और तस्वीर भी शेयर की है.

जंगल में दिखा मोगली का ‘बगीरा’

बचपन में हमने ‘जंगल बुक’ कार्टून सीरियल में ‘बगीरा’ नाम के एक काले तेंदुए को टीवी पर देखा था. यह सामान्‍य तेंदुए की प्रजाति का एक दुर्लभ रूप है. इसका यह रंग एक जीन मॉडिफिकेशन के कारण होता है. इससे जानवर का शरीर काला पड़ जाता है. भारत में बहुत कम संख्या में काले तेंदुए हैं.

दुर्लभ है काला तेंदुआ

काले तेंदुए को ब्लैक पैंथर के नाम से भी जाना जाता है. अक्सर यह घने जंगलों में ही रहना पसंद करता है. कई जानकार इसे रॉयल बंगाल टाइगर और एशियाई शेर के परिवार का हिस्सा मानते हैं. रंग को छोड़कर इसके अन्य सभी गुण पीले तेंदुए के समान ही है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें