Kisan Andolan News: कृषि कानूनों पर बढ़ी मोदी सरकार की मुसीबतें, सहयोगी पार्टी RLP ने बुलाई महापंचायत, देगी किसानों का साथ
Kisan Andolan News, Farmers Protest Updates: कृषि कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन जारी है. पिछले 16 दिनों से जारी किसानों के प्रदर्शन का असर भी दिखना शुरू हो गया है.
Kisan Andolan News, Farmers Protest Updates: कृषि कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन जारी है. पिछले 16 दिनों से जारी किसानों के प्रदर्शन का असर भी दिखना शुरू हो गया है. अब केन्द्र में भाजपा के सहयोगियों ने भी नये कृषि बिल को लेकर बोलना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में केन्द्र की NDA सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने कृषि बिल पर बयान दिया है. कृषि कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Rajasthan: Hanuman Beniwal, RLP leader & MP from Nagaur begins a demonstration march towards Delhi, protesting farm laws
"Thousands of farmers will meet in Kothputli & then decide the further course of action. Govt should work to raise the MSP & also listen to farmers," he says pic.twitter.com/uba3qVsu78
— ANI (@ANI) December 12, 2020
किसान आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने शनिवार को कोटपूतली में किसान महापंचायत बुलाई है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा “हजारों किसान कोटपूतली में मिलेंगे और फिर आगे की कार्रवाई तय करेंगे. सरकार को MSP बढ़ाने और किसानों की बात सुनने का काम करना चाहिए.
Also Read: हटाई जा रही कृषि क्षेत्र की अड़चनें, किसानों को होगा फायदा, किसान आंदोलन के बीच बोले PM मोदी
वहीं शुक्रवार को ट्वीट करते हुए नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ,केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी देश के अन्नदाताओं की भावना को समझे और किसानों की मांगों पर कृषि बिल वापस लें. अन्यथा यह किसान आंदोलन देश भर में होगा.
बता दें कि इससे पहले करीब 11 दिन पहले हनुमान बेनीवाल ने अमित शाह को पत्र लिखा था. उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि इअगर केंद्र सरकार ने तीनों कृषि बिल वापस नहीं लिए तो उनकी पार्टी NDA को अपना समर्थन जारी रखने के बारे में सोचेंगे. वहीं आज पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र और इससे जुड़े अन्य सेक्टर के बीच की दीवारों को हटाया जा रहा है. इन रिफॉर्म्स के बाद किसानों को नए बाज़ार, नए विकल्प और तकनीक का ज़्यादा लाभ मिलेगा.