Loading election data...

हैदराबाद के फास्ट फूड रेस्तरां में खाना खा रहा था बच्चा, चूहे ने काटा, FIR दर्ज

पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के कोमपल्ली इलाके में स्थित फास्ट फूड रेस्तरां में आठ मार्च को यह घटना हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तथा इंटरनेट पर कुछ लोगों ने इसे हैरान करने वाली और शर्मनाक घटना बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 7:19 PM

हैदराबाद : तेलंगाना में हैदराबाद के एक फास्ट फूड रेस्तरां में आठ साल का एक बच्चा खाना खा रहा था. उसी समय एक चूहे ने उसे काट दिया. इस घटना को लेकर फास्ट फूड रेस्तरां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हैदराबाद पुलिस ने बताया कि फास्ट फूड रेस्तरां में आठ साल का बच्चा अपने मम्मी-पापा के साथ खाना खा रहा था. उस समय एक चूहा उसके कपड़े में घुस गया. कपड़ों में चूहे के घुसने के बाद बच्चा छटपटाने लगा. इस दौरान चूहे ने उसके काट लिया. यह घटना हैदराबाद के कोमपल्ली इलाके का है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के कोमपल्ली इलाके में स्थित फास्ट फूड रेस्तरां में आठ मार्च को यह घटना हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तथा इंटरनेट पर कुछ लोगों ने इसे हैरान करने वाली और शर्मनाक घटना बताया है. उसने बताया कि बच्चे के पिता ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और नौ मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने इसे अपने बेटे पर चूहे का हमला बताया.

शिकायतकर्ता ने कहा कि चूहा रेस्तरां के शौचालय से बाहर आया और उनके बेटे की ओर दौड़ा. फिर पैर पर चढ़ गया और उसकी पैंट में घुस गया. शिकायतकर्ता ने फौरन बच्चे की पैंट से उसे बाहर निकाला और फेंक दिया. इसके बाद, बच्चे को अस्पताल ले जाया गया और जहां उसे घाव को लेकर इंजेक्शन दिए गए. पुलिस के मुताबिक, रेस्तरां के प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: EXCLUSIVE: है ना कमाल ! चूहे की बिल से शराब की बोतलें जब्त, बिहार के गोपालगंज की VIDEO

उधर, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के सहायक खाद्य नियंत्रक ने ट्वीट किया कि संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट सौंपी गई है.

Next Article

Exit mobile version