Ratan Tata Death: नहीं रहे रतन टाटा, मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन, पूरे देश में शोक
Ratan Tata Death: देश के बड़े उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा नहीं रहे. मुंबई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
Ratan Tata: देश के बड़े उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा नहीं रहे. मुंबई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बुधवार को उम्र संबंधी परेशानी के कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी खराब हालत को देखकर उन्हें ICU भर्ती कर लिया गया था. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपने रतन टाटा के निधन की पुष्टि की है. रतन टाटा 86 साल के थे. बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.
बुधवार को अचानक से बिगड़ गई तबीयत
बुधवार शाम को रतन टाटा की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. उन्हें जल्द से जल्द मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी बिगड़ती सेहत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में एडमिट कर लिया गया. इसके कुछ समय के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. रतन टाटा का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.
Ratan Tata Death: नहीं रहे रतन टाटा, मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन, पूरे देश में शोक, देखें वीडियो
पीएम मोदी ने जताया शोक
रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है कि वो एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण उन्होंने कई लोगों का प्रिय बना लिया.
टाटा समूह ने ट्वीट कर जताया शोक
रतन टाटा के निधन पर टाटा समूह ने ट्वीट किया कि गहरे दुख के साथ हम अपने प्रिय रतन के शांतिपूर्ण निधन की घोषणा करते हैं. हम, उनके भाई, बहनें और परिवार, उनकी प्रशंसा करने वाले सभी लोगों के प्यार और सम्मान से सांत्वना और सांत्वना महसूस करते हैं. अब व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं हैं. विनम्रता, उदारता और उद्देश्य की उनकी विरासत भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.