Ratan Tata Funeral: रतन टाटा को राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

Ratan Tata Funeral: उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

By Aman Kumar Pandey | October 10, 2024 12:46 PM

Ratan Tata Funeral: उद्योगपति रतन टाटा, जिनका बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया, का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की. राज्य सरकार ने गुरुवार को दिवंगत उद्योगपति को सम्मान देने के लिए शोक दिवस घोषित किया है. CM एकनाथ शिंदे ने घोषणा की कि महाराष्ट्र के सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. गुरुवार को आयोजित होने वाले मनोरंजन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

रतन टाटा का पार्थिव शरीर आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुंबई के नरिमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा जाएगा, जहां लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकते हैं. उनका अंतिम संस्कार दिन में बाद में वर्ली इलाके में किया जाएगा.

1991 में टाटा समूह की बागडोर संभालने वाले रतन टाटा ने समूह की अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों, जैसे कि कोरस और जगुआर लैंड रोवर का अधिग्रहण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने समूह के प्रभाव को स्टील, ऑटोमोटिव से लेकर सूचना प्रौद्योगिकी तक के कई क्षेत्रों में बढ़ाया. पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा 2012 में सेवानिवृत्त हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद वह समूह को मार्गदर्शन देते रहे और परोपकार के कार्यों में सक्रिय रहे.

उनके निधन से देशभर में शोक और श्रद्धांजलियों का सैलाब उमड़ पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा को एक दूरदर्शी व्यावसायिक नेता और दयालु आत्मा के रूप में याद किया. व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियों जैसे गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा और सुंदर पिचाई ने भी उन्हें अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

Next Article

Exit mobile version