Ratan Tata: देश के बड़े उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की हालत गंभीर है. उन्हें उम्र संबंधी परेशानी के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रतन टाटा को आईसीयू में रखा गया है. रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि उनकी उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, इससे पहले सोमवार को भी उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आई थीं. हालांकि बाद में उन्होंने खुद ही इस खबर को खारिज कर दिया था.
अफवाहों को टाटा ने किया था खारिज
रतन टाटा ने सोमवार को कहा था कि उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता का कोई कारण नहीं है. वह अस्पताल रेगुलर स्वास्थ्य जांच के लिए गये थे. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा था कि ये दावे निराधार हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और वे उम्र संबंधी बीमारियों के लिए जांच करवा रहे हैं.
1991 में बने थे टाटा संस के चेयरमैन
रतन टाटा ने मार्च 1991 से दिसंबर 2012 तक नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाली कंपनी टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में टाटा समूह का नेतृत्व किया. चेयरमैन बनने के बाद रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया था. अपने स्वास्थ्य को लेकर उठ रहे सवाल के जवाब में उन्होंने बीते दिनों कहा था कि मैं वर्तमान में अपनी उम्र से संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण चिकित्सा जांच से गुजर रहा हूं. चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छा हूं.
मीडिया में किया गया था दावा
बता दें मीडिया की खबरों में दावा किया गया था कि लो ब्लड प्रेशर होने के बाद रतन टाटा को सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी एक पोस्ट में कहा था कि मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही हालिया अफवाहों से अवगत हूं और मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. भाषा इनपुट के साथ