Loading election data...

राशन कार्ड में नाम और पता घर बैठे कर सकते हैं अपडेट, पढ़ें क्या है पूरी प्रक्रिया

कोरोना संक्रमण की वजह से ज्यादातर काम ऑनलाइन होना शुरू हो गया है. गरीबों तक राशन कार्ड के मदद से राशन पहुंचाने में सरकार ने पूरी मदद की है. इस राशन कार्ड के जरिये गरीबों को इस लॉकडाउन में आराम हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2021 5:19 PM

कोरोना संक्रमण की वजह से ज्यादातर काम ऑनलाइन होना शुरू हो गया है. गरीबों तक राशन कार्ड के मदद से राशन पहुंचाने में सरकार ने पूरी मदद की है. इस राशन कार्ड के जरिये गरीबों को इस लॉकडाउन में आराम हुआ.

राशन कार्ड सिर्फ राशन के लिए नहीं बल्कि एक अहम सरकारी दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.केंद्र सरकार ने वन नेशन, वन राशन कार्ड की घोषणा की है, जिसके लागू होने के बाद कोई भी गरीब या राशन कार्ड धारक देश के किसी भी कोने में राशन ले सकेगा.

इस राशन कार्ड को हमेशा अपडेट रखने की जरूरत होती है. राशन कार्ड में पता बदलना नया नाम जोड़ना जरूरी है. ऐसे में अगर आपको नया पता जोड़ना हो तो आप आसानी से ऑनलाइन जोड़ सकते हैं. अगर आपका पता बदला है तो भी आप घर बैठे पता अपडेट कर सकते हैं. ऑनलाइन घर बैठे लोग काम कर सकें इसक योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया है, जिसे आत्मनिर्भर अभियान के तहत जारी किया गया है.

Also Read: Ration Card New Rules : अब आपको इसके बिना नहीं मिलेगा राशन, जान लें यह नया नियम

अगर आप घर में किसी नये सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं या पता बदलना चाहते हैं तो ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ कागजात की जरूरत पड़ेगी . अगर मान लीजिए आप अपने घर में आयी बहू का नाम जोड़ना चाहते हैं तो उनका आधार, शादी का प्रमाण पत्र और पति का राशन कार्ड की कॉपी आपको अपने पास रखनी होगी.

Also Read: Uttarakhand Chamoli news : उत्तराखंड में तबाही से निपटने के लिए सेना की चार टुकड़ी रवाना

क्या है पूरी प्रक्रिया

* सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आपको लॉग इन आईडी बनानी होगी.

* लॉग इन करने के बाद आपको पता बदलने का विक्लप दिखेगा.

* लॉग इन करते ही आपको नाम बदलने का ऑप्शन भी दिखेगा

* इसमें जरूरी जानकारी बदलकर मांगे गये दस्तावेज के साथ आपको अपडेट करना होगा

*इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते हैं

Next Article

Exit mobile version