केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने साधा तेलंगाना सरकार पर निशाना, बताया विफल सरकार, नहीं बांटा गरीबों को राशन
Piyush Goyal on Telangana: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को तेलंगाना सरकार पर जमकर भड़के. उन्होंने तेलंगाना सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अप्रैल महीने से 5 किलो अतिरिक्त राशन वितरित नहीं कर रही है. गोयल ने तेलंगाना सरकार को विफल बताया.
Piyush Goyal on Telangana: गरीबों को अतिरिक्त राशन वितरण नहीं करने को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को तेलंगाना सरकार पर जमकर भड़के. उन्होंने तेलंगाना सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अप्रैल महीने से 5 किलो अतिरिक्त राशन वितरित नहीं कर रही है. गोयल ने कहा कि इसके लेकर सरकार को कई पत्र लिखे, उनसे बात भी की, लेकिन तेलंगाना सरकार की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए. गोयल ने तेलंगाना सरकार को विफल सरकार बताते हुए कहा कि, उन्होंने गरीबों के अधिकार छीन लिए हैं.
Delhi| Telangana govt was not distributing the additional rations of 5kgs since April. We wrote several letters, spoke with them but they continued to not dispense them. They have taken away the rights of the poor. It is a failed govt in state of Telangana: Union min Piyush Goyal pic.twitter.com/SJht9WAYNn
— ANI (@ANI) July 20, 2022
लाभार्थियों को नहीं बांटा जा रहा था राशन: इधर, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि, कुछ मुद्दे थे जिन पर केंद्र सरकार तेलंगाना सरकार से अनुरोध कर रही थी. उन्होंने ये भी कहा कि सबसे पहले पीएमकेजीवाई चरण 6 के तहत राशन का वितरण किया गया था जो अप्रैल में शुरू हुआ था. लेकिन राशन लाभार्थियों को नहीं बांटा जा रहा था.
There were some issues on which the Central govt was requesting state (Telangana) govt. First was the distribution of ration under PMKGY phase 6 which started in April. The ration was not being distributed to beneficiaries: Sudhanshu Pandey, Secy, Dept Food & Public Distribution pic.twitter.com/v4EgFUobiM
— ANI (@ANI) July 20, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को लोकसभा में दावा किया कि वर्ष 2014 के बाद से बरसात, बाढ़ जैसे प्राकृतिक कारणों के अलावा देश में भारतीय खाद्य निगम आदि के भंडार गृहों में कहीं भी अन्न खराब नहीं हुआ है. हालांकि, संसद की एक समिति के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 की तीन वर्ष की अवधि के दौरान भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन (सीडब्ल्यूसी), स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन (एसडब्लूसी) तथा निजी गोदामों में प्रचालनात्क कारणों से कुल 1390 लाख टन खाद्यान्न की क्षति हुई है.
सुदीप बंदोपाध्याय की अध्यक्षता वाली उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से संबंधी संसद की स्थायी समिति को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है. लोकसभा में मंगलवार को पेश रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, इन तीन वर्षो में एफसीआई, सीडब्ल्यूसी, एसडब्ल्यूसी तथा निजी गोदामों में बरसात, बाढ़ एवं चक्रवाती तूफान के कारण से 7,603 लाख टन खाद्यान्न की क्षति हुई है.
इस बीच, लोकसभा में रामचंद्र माझी और उदय प्रताप सिंह के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को प्रश्नकाल में कहा कि ‘‘मैं सदस्य को बताना चाहती हूं कि वर्ष 2014 के बाद से कहीं भी अन्न खराब नहीं हुआ है.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीब कल्याण पैकेज लागू करके साधारण लोगों को ही नहीं बल्कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है.
भाषा इनपुट के साथ