25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ratnagiri News: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में नर्सिंग की छात्रा के साथ ऑटो चालक ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक 19 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक ऑटो चालक ने नशीला पदार्थ पिलाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है. इस घटना के बाद पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.

Ratnagiri News: कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर से हुई दुष्कर्म की घटना पर पूरे देश में रोश है. देश के अलग- अलग हिस्सों में अभी भी इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. अब इसी तरह की एक घटना महाराष्ट्र के रत्नागिरी से सामने आई है. जहां एक 19 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा के साथ एक ऑटो चालक ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया है. दरअसल यह छात्रा ऑटो रिक्शा से अपने कॉलेज जा रही थी तभी रिक्शा चालक ने उसे पानी में नशीला पदार्थ पिला दिया और जब वह बेहोश हो गई तो उसे सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

Also Read: Kolkata Doctor Murder : सीबीआई ने संदीप घोष समेत 5 लोगों का किया पॉलीग्राफ टेस्ट

पूरे रत्नागिरी में हो रहे विरोध प्रदर्शन

नर्सिंग की छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे रत्नागिरी में विरोध प्रदर्शन हो रहे है. आम लोगों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ में आक्रोश फैल गया है. नर्सों और अस्पताल के कर्मचारियों ने अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए सड़कों पर उतर के प्रर्दशन किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: Skoda Kylaq को टेस्टिंग के दौरान दिखी, कई नई जानकारियां सामने आईं

पीड़ित बालिका ने सुनाई आपबीती

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में दुष्कर्म का शिकार हुई नर्सिंग स्टूडेंट ने पूरी आपबीती सुनाई है. उसने बताया, “रविवार (25 अगस्त) को छुट्टी थी. मैं अपने घर देवरुख चली गई. हमेशा की तरह सोमवार (26 अगस्त) सुबह छह बजे की बस से देवरुख से रत्नागिरी पहुंची. सुबह करीब सात बजे वह रत्नागिरी के साल्वी स्टॉप पर उतरी. कॉलेज जाने के लिए ऑटो रिक्शा लिया. रास्ते में ऑटो ड्राइवर ने पानी दिया, जिसे पीने के बाद मैं बेहोश हो गई. होश में आई तो देखा कि जंगल में मेरा सारा सामान बिखरा हुआ है. कपड़े फटे हैं. अपनी बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें