29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के रवीश कुमार बने फिनलैंड में भारत के राजदूत

Ravish Kumar of Bihar appointed as the next Ambassador of India to Finland : रवीश कुमार को भारत सरकार ने फिनलैंड में देश का राजदूत नियुक्त किया है. वर्तमान में वे विदेश में मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. विदेश मंत्रालय के वे सबसे युवा प्रवक्ता थे. विदेश मंत्रालय में पदस्थापित होने से पहले वे जर्मनी में कार्यरत थे.

नयी दिल्ली : रवीश कुमार को भारत सरकार ने फिनलैंड में देश का राजदूत नियुक्त किया है. वर्तमान में वे विदेश में मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. विदेश मंत्रालय के वे सबसे युवा प्रवक्ता थे. विदेश मंत्रालय में पदस्थापित होने से पहले वे जर्मनी में कार्यरत थे.

मंत्रालय के बुधवार को जारी बयान से यह जानकारी मिली है. कुमार काफी समय तक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी रहे हैं. त्रालय के बयान के अनुसार, 1995 बैच के आईएफएस अधिकारी तथा मंत्रालय में संयुक्त सचिव रवीश कुमार को फिनलैंड में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया.इसमें कहा गया है कि कुमार अपना दायित्व जल्द ही संभाल सकते हैं.

रवीश कुमार बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर के रहने वाले हैं. उन्होंने भागलपुर के माउंट एसिस स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की थी. उसके बाद उन्होंने डीपीएस से 12वीं तक पढ़ाई की और फिर दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इतिहास में आनर्स किया.

रवीश कुमार ने 1995 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और भारतीय विदेश सेवा में आये. उनका राजनयिक कैरियर जकार्ता से शुरू हुआ. वे यहां 2010 से 2013 तक पदस्थापित रहे थे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें