लाइव अपडेट
अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वज्रपात की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मध्यम गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इससे बाहर रहनेवाले लोगों और जानवरों को नुकसान हो सकता है.
अगले पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना
तेज नम दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव में अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में व्यापक रूप से व्यापक बारिश होने की संभावना है.
अगले 6-7 दिनों में राजस्थान के शेष हिस्सों, पश्चिम यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं
हवा के पैटर्न की विशेषताओं और पूर्वानुमान से पता चलता है कि अगले 6-7 दिनों में राजस्थान के शेष हिस्सों, पश्चिम यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पंजाब में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियों की संभावना नहीं है.
राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से गुजर रहा दक्षिण-पश्चिम मानसून
राजस्थान के बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मेरठ, हरियाणा के अंबाला और पंजाब के अमृतसर होते हुए गुजर रहा दक्षिण-पश्चिम मानसून.
अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के अधिकतर इलाकों में वज्रपात की संभावना
उत्तर छत्तीसगढ़ पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी और आसपास के मध्य भारत (बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा) के अधिकतर हिस्सों में अलग-अलग गरज और बिजली गिरने की संभावना है.
पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल और जहानाबाद में दो से तीन घंटों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात की दी चेतावनी
भारत मौसम विभाग के पटना केंद्र ने राजधानी पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल और जहानाबाद जिले के कुछ भागों में दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है. साथ ही वज्रपात की संभावना के मद्देनजर चेतावनी देते हुए लोगों से आग्रह किया है कि जल्द-से-जल्द किसी पक्के मकान में चले जाएं. वहीं, ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहें.
1 जुलाई तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार अभी 1 जुलाई तक बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
सात जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
उत्तराखंड के सात जिलों में रविवार को मौसम बदलने की संभावना नजर आ रही है. विभाग की ओर से प्रदेश के सात जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछारें पड़ने का अनुमान विभाग ने व्यक्त किया है.
हल्की बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य से दो डिग्री कम 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने कहा
मौसम विभाग ने कहा कि मौसम की मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय विशेषताएं और हवा का पूर्वानुमान यह संकेत देता है कि दक्षिणपश्चिम मानसून के अगले सात दिनों के दौरान राजस्थान के बाकी हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना नहीं है.
भारी बारिश व ठनका गिरने की आशंका
बिहार में अगले 72 घंटे में भारी बारिश व ठनका गिरने की आशंका है. आइएमडी ने पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट जारी करने का काम किया है.
बिहार में गंगा, गंडक, कोसी समेत कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी
बिहार के कई हिस्सों में बारिश से शनिवार को गंगा, गंडक, पुनपुन, बागमती, बूढ़ी गंडक और महानंदा नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी का रुख रहा. गंडक नदी का जलस्तर गोपालगंज जिले के डुमरिया घाट में खतरे के निशान से 45 सेंटीमीटर ऊपर था, इसमें बढ़ोतरी जारी है. इसके साथ ही बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर के रोसड़ा में खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर था.
आज यहां होगी भारी बारिश
27 जून यानी आज बिहार, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई बारिश
पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में शनिवार शाम को हल्की बारिश हुई, जिससे दिन भर की उमस के बाद राष्ट्रीय राजधानी को राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया था. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान इस सीजन के सामान्य से तीन डिग्री कम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
झारखंड में भारी बारिश
झारखंड में अगले पांचों दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. आज राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में भारी बारिश हो सकती है. बोकारो, चतरा, धनबाद, गढ़वा, पलामू में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है. झारखंड में 27 जून को पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में मानसून के लिए अभी एक और सप्ताह इंतजार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में मानसून की पहली बारिश के लिए अभी कम से कम एक और सप्ताह का इंतजार करना होगा. इसके मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून का बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजरना जारी है.
Weather Forecast Today, 27 June 2021: दिल्ली में आज भी आंधी-पानी की संभावना, झारखंड, बिहार, बंगाल में अच्छी मानसूनी वर्षा रहेगी जारी, जानें UP समेत अन्य राज्यों का हाल
रविवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी
मौसम विभाग ने रविवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश में गरज और बौछारों के साथ बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है और रविवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है.
पटना में भारी बारिश, बिहार विधानसभा, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का आवास जलमग्न
बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के कारण बिहार विधानसभा परिसर और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया. मानसून की सक्रियता की वजह से बिहार में आज भी बारिश जारी है. बिहार के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की स्थिति नजर आ रही है.
Posted By : Amitabh Kumar