Weather Forecast : झारखंड में बारिश, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast Today: दिल्ली में आज हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा जबकि 18 अक्टूबर यानी सोमवार को भी हल्की बारिश का अनुमान है. इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2021 6:29 PM

Weather Forecast Today : दिल्ली-NCR में रविवार सुबह से हल्की बारिश का दौर जारी है जिससे मौसम सुहाना बन गया है. बिहार-यूपी और झारखंड में भी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इधर तेलंगाना के विभिन्न भागों में शनिवार को भारी बारिश के बाद हैदराबाद के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. वहीं केरल में बारिश का कहर जारी है जिसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है. केरल में बारिश से हालात खराब हो चुके हैं.

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में 2-3 दिन बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. बारिश को लेकर पुलिस-प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिया गया है.

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश

दिल्ली में आज हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा जबकि 18 अक्टूबर यानी सोमवार को भी हल्की बारिश का अनुमान है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

तेलंगाना के हैदराबाद और अन्य हिस्सों में भारी बारिश

तेलंगाना के विभिन्न भागों में शनिवार को भारी बारिश के बाद हैदराबाद के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार रविवार तक आदिलाबाद, कुमराम भीम आसिफाबाद और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि इसके अलावा इसी अवधि के दौरान मंचेरियल, निजामाबाद, जयशंकर भूपालपल्ली और अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.

MP के कुछ हिस्सों में बारिश का ‘येलो अलर्ट’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के चार संभागों और चार जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. वहीं राज्य में सर्दी की शुरुआत देखी जा रही है और पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. प्रदेश में बारिश के लिए ‘येलो अलर्ट’ रविवार तक के लिए है.

केरल में भारी बारिश, छह लोगों की मौत

केरल के दक्षिण और मध्य हिस्से में शनिवार को भारी बारिश की वजह से कई स्थानों पर अचानक आई बाढ़ और कई स्थानों पर भूस्खलन से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन लोग लापता हैं. मौसम विभाग द्वारा 19 अक्टूबर तक बारिश की चेतावनी दी गई है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद इन जिलों में ठंड का आगमन हो जाएगा.

Also Read: Kerala Rains: केरल में वर्षा से भारी तबाही, बाढ़-भू-स्खलन से 6 की मौत, तीनों सेना तैयार
झारखंड का मौसम

झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो चुकी है. सूबे के कई इलाकों में 17 और 18 अक्तूबर को बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम केंद्र के अनुसार आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाके में चक्रवात आया है और इसका व्यापक असर ओड़िशा के तटवर्ती इलाके तक रहेगा. इसी का असर झारखंड में पड़ने की उम्मीद है. इससे झारखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.

बिहार का मौसम

18 और 19 अक्‍टूबर को उत्‍तर पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम बिहार के जिलों में जबकि 19 अक्‍टूबर को दक्षिण मध्‍य बिहार के जिलों में तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. 17 से 19 अक्टूबर के बीच लगभग सभी जिलों को अलर्ट किया गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version