Weather Forecast : इन राज्यों में भारी तेज बारिश, जानें दिल्ली-यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today LIVE, 11 July 2021, Monsoon 2021 Update, Rain Alert : उत्तर भारत (Delhi Monsoon,Rain) में शनिवार को भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ क्षेत्रों में पूर्वी हवाओं के कारण बारिश हुई. 11-12 जुलाई को राजस्थान समेत कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इधर, मानसून पूरे भारत में सक्रिय नजर आ रहा है जिसके परिणामस्वरूप, झारखंड, बंगाल, यूपी (jharkhan,up,bengal rain) के ज्यादातर हिस्सों में आज तेज बारिश होने के आसार हैं. वहीं, बिहार में भी बारिश (bihar heavy rain) का मौसम बना हुआ है और बारिश के आसार हैं. मौसम की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2021 6:42 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE, 11 July 2021, Monsoon 2021 Update, Rain Alert : उत्तर भारत (Delhi Monsoon,Rain) में शनिवार को भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ क्षेत्रों में पूर्वी हवाओं के कारण बारिश हुई. 11-12 जुलाई को राजस्थान समेत कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इधर, मानसून पूरे भारत में सक्रिय नजर आ रहा है जिसके परिणामस्वरूप, झारखंड, बंगाल, यूपी (jharkhan,up,bengal rain) के ज्यादातर हिस्सों में आज तेज बारिश होने के आसार हैं. वहीं, बिहार में भी बारिश (bihar heavy rain) का मौसम बना हुआ है और बारिश के आसार हैं. मौसम की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

कई राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और वज्रपात की आशंका 

बारिश के साथ कई राज्यों में तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने के साथ वज्रपात की आशंका मौसम विभाग ने जतायी है. मौसम विभाग की बुलेटिन में बताया गया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, अंडमान व निकोबार और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की हवाओं के साथ मेघ गर्जन,आंधी चलने और बिजली गिरने की आशंका है. वहीं, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी एक-दो स्थानों पर वज्रपात की आशंका है.

कई राज्यों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अंडमान व निकोबार, सौराष्ट्र, कच्छ, मराठवाड़ा, रायलसीमा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, एक या दो स्थानों पर भीषण बारिश की उम्मीद जतायी है.

गुजरात, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में 14 तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के कई इलाकों, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में 14 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी गयी है. गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.

गुजरात के तटवर्ती इलाके में तेज हवाएं चलने की संभावना, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, रविवार को गुजरात के तटीय इलाकों समेत अन्य इलाकों में भी 14 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी गयी है. साथ ही मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.

केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश

केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से रविवार को भी कई हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने पांच उत्तरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही केरल के मछुआरों के लिए 13 जुलाई तक के लिए चेतावनी जारी की गयी है. उन्हें समुद्री इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गयी है.

अगले दो घंटों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम तीव्रता की होगी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, हरियाणा के घाटा, बंधावरी, यमुनानगर, यूपी के सहसवां, बदायूं, काशगंज, अतरौली, टूंडला, सादाबाद, आगरा, जाजाऊ, राजस्थान के मेहंदीपुर, लक्ष्मणगढ़, भरतपुर, नदबई, डीग, बयाना, महवा और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.

बिहार का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में हो रहे बदलाव के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी करने का काम किया है. केंद्र के अनुसार रविवार को सूबे के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. सोमवार से राज्य के मौसम में सुधार होने की उम्मीद है. लगातार बारिश से उत्‍तर बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है. बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण आदि जिलों में जून और जुलाई के दौरान करीब हर रोज ही बारिश से लोग परेशान हैं. बक्‍सर, गया, पटना, जहानाबाद में भी पर्याप्‍त बारिश होती नजर आ रही है.

महाराष्ट्र: यवतमाल और आसपास के इलाकों में 4.4 तीव्रता का भूकंप

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले और आसपास के इलाकों में रविवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप के झटके सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए और भूकंप का केन्द्र यवतमाल जिले के साधुनगर में था. भूकंप के झटके नांदेड़ में भी महसूस किए गए.

दिल्ली में हल्की बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

झारखंड में मानसून एक बार फिर कमजोर

झारखंड में मानसून एक बार फिर कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक स्थिति ऐसी ही रहेगी. 13 और 14 जुलाई को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. मेघ गर्जन हो सकता है और वज्रपात की भी आशंका विभाग ने जतायी गयी है.15 और 16 जुलाई तक अधिक बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.

उसम भरी गर्मी से परेशान

यूपी के अलीगढ़ के लोग दोपहर को चिलचिलाती धूप और रात को उसम भरी गर्मी से परेशान हैं. मानसून तो मानो रूठ ही गया है.

बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र

रविवार को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

मछुआरों और केरल के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए 10 जुलाई से 13 जुलाई तक के लिए जारी मौसम चेतावनी में कहा गया है कि केरल के तट पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही है. मछुआरों को इस अवधि के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है.

येलो अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के वायनाड, कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों के लिए रविवार को ऑरेंज अलर्ट और पालक्काड, त्रिशूर, इडुक्की तथा एर्नाकुलम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

केरल के कन्नूर, कासरगोड जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के कन्नूर और कासरगोड जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताते हुए 11 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश में मानसून फिर धीरे-धीरे सक्रिय

मध्य प्रदेश में मानसून फिर धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है. अरब सागर में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं तेज हो रही हैं, जिससे राज्य में आगामी कुछ दिनों तक बारिश होने की उम्मीद है.

बिहार में बाढ़

नेपाल में लागातार हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर को बढ़ाना शुरू हो गया है. कोसी सहरसा, सुपौल, खगड़िया में, गंडक गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण में गंडक, बागमती और बूढ़ी गंडक लाल निशान के ऊपर बह रही है.

झारखंड का मौसम

झारखंड में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. इससे राज्य में बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो देश के चार हिस्सों से मानसून टर्फ बनने के कारण मानसून सक्रिय हुआ है. इसका असर अगले चार दिनों तक रहने की संभावना है. आज दक्षिणी झारखंड में कहीं-कहीं मध्यम, तो कहीं भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी से जल्द मिल सकती है राहत

उत्तर भारत में शनिवार को भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ क्षेत्रों में पूर्वी हवाओं के कारण बारिश हुई. इन पूर्वी हवाओं ने बहुप्रतीक्षित दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बना दी हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिण-पश्चिम मानसून के दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पहुंचने का अनुमान है.

दिल्ली में आज पहुंचेगा मानसून

दिल्ली में शनिवार को भी मानसून ने दस्तक नहीं दी और अब अगले 24 घंटे के भीतर यह राष्ट्रीय राजधानी में पहुंच सकता है. दिल्ली में उमस भरी गर्मी रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक पिछले 15 वर्षों के दौरान यह पहली बार है जब मानसून दिल्ली में इतनी देरी से पहुंच रहा है.

पंजाब और हरियाणा का मौसम

पंजाब और हरियाणा में शनिवार को भी गर्मी का कहर जारी रहा, जबकि कुछ स्थानों पर बारिश हुई. हरियाणा के नारनौल में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अन्य स्थानों में, हिसार में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रोहतक, गुरुग्राम और भिवानी का अधिकतम तापमान क्रमश: 40.1 डिग्री सेल्सियस, 40.7 डिग्री सेल्सियस और 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में अधिकतम तापमान क्रमश: 36.5, 37.1 और 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमृतसर में 16 मिमी बारिश हुई.

Weather Today, 11 July 2021: कल दिल्ली में दस्तक देगा मानसून, जानें UP, झारखंड, बिहार, बंगाल में मौसम का हाल

जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से प्रमुख जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया और 500 से अधिक वाहन फंस गए। राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और वहां मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version