Ravneet Singh Bittu: केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी
Ravneet Singh Bittu: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने के लिए कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
Ravneet Singh Bittu: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों को लेकर उनके खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के विरूद्ध यहां एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पदाधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
राहुल गांधी के खिलाफ बिट्टू ने क्या दिया था बयान?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भारत में सिखों को लेकर अमेरिका में दिए गए बयानों के मामले में रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने रविवार को उन पर निशाना साधा था और कहा था कि जब बम बनाने में माहिर लोग राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं, तो वह देश के ‘नंबर एक’ आतंकवादी हैं. इस बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि बिट्टू ‘एक सिरफिरे आदमी’ की तरह बात कर रहे हैं.
खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बिट्टू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी
कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री बिट्टू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि दुनिया हैरान है कि एक केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के एक मंत्री राहुल गांधी को ‘नंबर एक आतंकवादी’ कह रहे हैं, जबकि शिवसेना के एक विधायक ने विपक्ष के नेता की जीभ काटकर लाने वाले व्यक्ति को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.