लाइव अपडेट
तीन जून तक मानसून केरल पहुंचेगा, दिल्ली में धूल भरी आंधी
तीन जून तक मानसून केरल पहुंचेगा. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने दी है. दिल्ली में धूल भरी आंधी चल रही है, कुछ घंटों बारिश की संभावना है. अन्य राज्यों में हो सकती है बारिश.
एक जून से बदलेगा पूरे देश का मौसम, झारखंड में आज हुई बारिश, दिल्ली- हरियाणा में बादल
एक जून से बदलेगा पूरे देश का मौसम, झारखंड में आज हुई बारिश, दिल्ली- हरियाणा में बादल छाये रहेंगे. इस बात की जानकारी मौसम विभाग के द्वारा दी गयी है. केरल, कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी बारिश के आसार हैं.
बादल फटने से पौड़ी-श्रीनगर रोड पर यातायात बंद
पौड़ी (उत्तराखंड) : श्रीनगर रोड पर बैंग्वाड़ी गांव में रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बादल फटने से पौड़ी-श्रीनगर रोड पर यातायात भी बाधित हो गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक गोशाला में फंसे तीन जानवरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.
तेज तू्फान से चंडीगढ़ में पेड़ उखड़े, बिजली की आपूर्ति बाधित हुई
केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ और उसके आस-पास के इलाकों में देर रात आए तेज तूफान में कई पेड़ उखड़ गए और कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई. मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश भी हुई.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बिजली चमकने, मेघ गरजने का भी अनुमान है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 31 मई से राज्य के पर सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
लू चलने की संभावना
विभाग का कहना है कि इस समय पंजाब व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जिसका विस्तार सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक है. इस तंत्र के प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान राजस्थान के चुरू, हनुमानगढ़ व गंगानगर जिलों के साथ-साथ बीकानेर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, जोधपुर व जैसलमर जिलों में भी लू चलने की संभावना है.
स्थानों पर भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और चेतावनी दी गयी कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण रविवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल एम. ने कहा
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल एम. ने कहा, केरल में 31 मई के करीब दक्षिण पश्चिम मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल बन सकती हैं. इसके पांच जून तक गोवा पहुंचने की उम्मीद है. आपको बता दें कि केरल में मॉनसून सामान्य तौर पर एक जून को पहुंचता है जबकि गोवा में मॉनसून की पहली फुहार छह जून तक पड़ती है.
दिल्ली में बादल देखने को मिल सकते हैं
30 मई से राजधानी दिल्ली में बादल देखने को मिल सकते हैं और 31 मई को बिजली भी चमक सकती है. वहीं जून की शुरुआत भी हल्की बारिश से होने की संभावना है. यहां 1 जून को हल्की बारिश की संभावना है.
बिहार के 17 जिलों में होगी बारिश
बिहार के 17 जिलों में रविवार को कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी.
झारखंड-बिहार में कब पहुंचेगा मानसून
आपको बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मानसून अपने समय से पहले आगमन कर चुका है. ऐसे में झारखंड में यह 10 के बाद, वहीं बिहार में 18-20 जून के बाद इसके पहुंचने के आसार है.
मानसून केरल पहुंच जाएगा
अगले 24 घंटे में मानसून केरल पहुंच जाएगा. जिसके प्रभाव से केरल तथा कर्नाटक में भारी बारिश शुरू होने के आसार हैं. वहीं, झारखंड, बिहार, बंगाल समेत पूरे पूर्वी भारत में जारी बारिश में कमी देखने को मिलेगी.
यहां होगी बारिश
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना नजर आ रही है.
दिल्ली में हल्की बारिश
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से आज से 01 जून तक राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है.
बिहार में ‘यास' का असर हुआ कम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में चक्रवाती तूफान ‘यास' का प्रभाव कम हो गया है लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस संबंध में यह अपील की. राज्य में चक्रवात यास के कारण शुक्रवार को सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई थी.
राजस्थान के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी
राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी का दौर शनिवार को भी जारी रहा जहां गंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गंगानगर में न्यूनतम तापमान भी 31.8 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन भी लोगों को लू और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. विभाग ने तेज गर्म हवाएं यानी लू चलने की चेतावनी जारी की है.
Weather Forecast Today, 30 May: अगले 24 घंटे में केरल पहुंचेगा मानसून, जानें झारखंड, बिहार में कब देगा दस्तक, UP, दिल्ली में आज गरज के साथ बारिश के आसार
दक्षिण पश्चिम मॉनसून का हाल
केरल में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के 31 मई तक पहुंचने की उम्मीद है और यह पांच जून तक गोवा पहुंचेगा. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी है.