सरकार ने बंद की 2000 के नोटों की सप्लाई, एटीएम से निकलेंगे सिर्फ सौ, दो सौ और पांच सौ के नोट, जानें इस दावे का सच…
PIB Fact check: भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है जिसके कारण एटीएम से केवल 100, 200 व 500 रूपये के नोट ही निकाले जा सकेंगे. यह खबर सोशल मीडिया में वायरल है. बताया जा रहा है कि एक न्यूज आर्टिकल में इस बात का दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है.
PIB Fact check : भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है जिसके कारण एटीएम से केवल 100, 200 व 500 रूपये के नोट ही निकाले जा सकेंगे. यह खबर सोशल मीडिया में वायरल है. बताया जा रहा है कि एक न्यूज आर्टिकल में इस बात का दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है.
वायरल खबर में यह दावा भी किया जा रहा है कि आरबीआई ने 2 हजार के नोट वाले कैलिबर निकालने का आदेश बैंकों को दिया है, जिसके कारण सेंट्रल बैंक ने अपने 58 एटीएम से दो हजार के नोट वाले कैलिबर निकाल दिया है.
एक न्यूज़ आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है जिसके कारण एटीएम से केवल 100, 200 व 500 रूपए के नोट ही निकाले जा सकेंगे। #PIBFactcheck: यह दावा फर्जी है। @RBI ने ₹2000 के नोटों की आपूर्ति बन्द नहीं की है। pic.twitter.com/DzDMwXuRox
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 2, 2020
इस खबर के वायरल होने के बाद लोगों में यह भ्रम फैल गया है कि सरकार कहीं दो हजार के नोट को बंद तो नहीं करने जा रही है. यह खबर लोगों के लिए नोटबंदी की खबर जैसी हो गयी है. लोगों को ऐसा लग रहा है कि कहीं एकबार फिर उन्हें नोट वापस करने के लिए बैंकों में लाइन ना लगानी पड़े.
इस वायरल खबर की सच्चाई का पता लगाने के लिए PIB ने Fact check किया, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को दो हजार रुपये के नोट की आपूर्ति बंद नहीं की है. इसलिए ऐसा बिलकुल नहीं है कि एटीएम से दो हजार रुपये के नोट नहीं निकलेंगे. पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में इस खबर को फेक बताया है कि और सावधान रहने के को कहा है ताकि ऐसी खबरों को प्रचारित ना किया जाये.
Posted By : Rajneesh Anand