17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैक्सीनेशन का विश्व रिकॉर्ड: बिहार ने मारी बाजी, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे ये राज्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि ढ़ाई करोड़ से अधिक टीकाकरण लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा गया है. उन्होंने हेल्थ वर्कर्स को बधाई देते हुए कहा है कि, आज का दिन स्वास्थ्यकर्मियों के नाम रहा

Record Vaccination in a Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश ने कोविड 19 टीकाकरण का नया रिकार्ड बना दिया है. 17 सितंबर को रिकॉर्ड करीब 2.50 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. यह अपने आप में एक रिकार्ड है. इससे पहले एक दिन में अधिकतम 1.33 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि ढ़ाई करोड़ से अधिक टीकाकरण लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा गया है. उन्होंने हेल्थ वर्कर्स को बधाई देते हुए कहा है कि, आज का दिन स्वास्थ्यकर्मियों के नाम रहा.

बिहार में लगे सबसे ज्यादा टीके: पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर रिकार्ड वैक्सीनेसन में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कई राज्यों ने भी टीकाकरण का नया रिकार्ड बना दिया. को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बिहार टीकाकरण में नंबर वन पर रहा. यहां 29 लाख 38 हजार 653 लोगों ने टीका लिया. जबकि, 28 लाख 42 हजार 77 लोगों का टीकाकरण कर कर्नाटक दूसरे नंबर पर रहा.

तेलंगाना में सबसे कम टीके: उसी तरह उत्तर प्रदेश में 26 लाख 63 हजार 656 लोगों ने वैक्सीन लिया. गुजरात में 22 लाख 59 हजार 221. मध्य प्रदेश में 25 लाख 81 हजार 561 लोगों ने लिया टीका. बात करें सबसे कम टीकाकरण की तो असम और तेलंगाना में टीके की रफ्तार काफी कम रही. असम में 7 लाख 29 हजार 772 लोगों ने टीका लिया. वहीं तेलंगाना 5 लाख10 हजार 515 लोगों को टीका दिया गया.

स्वास्थ्य मंत्री विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया: रिकार्डतोड़ टीकाकरण को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया है. उन्होंने इसके लिए पूरे देश को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक एक दिन में देना एक नया रिकार्ड है. उन्होंने ये भी कहा है कि, वैक्सीन का यह रिकार्ड स्वास्थ्य कर्मियों और पूरे देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को उपहार है.

पीएम मोदी ने भी दी बधाई: इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी टीकाकरण अभियान की जबरदस्त सफलता के लिए पूरे देश को बधाी दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किये गये टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा. मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, नवोन्मेषकों , प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं. उन्होंने ये भी कहा कि, कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें.

चीन का रिकार्ड टूटा: मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक दिन में सबसे ज्यादा टीका देने का रिकार्ड टीन के नाम था. बताया जा रहा है कि, चीन में जून महीने में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे. लेकिन भारत ने अब उससे ज्यादा टीके का नया रिकार्ड बना दिया है. मांडविया ने ट्वीट कर देश को इसके लिए बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, भारत को बधाई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारत ने आज इतिहास रच दिया है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें