Weather Alert: इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट, पुडुचेरी में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
Weather Alert: अब मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इससे संबंधित क्षेत्र के लोग सहम गये हैं.
चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में बिजली कड़क रही है. चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, मायिलादुथुराई, नागपट्टिनम, थंजावुर, थिरुवरूर, विल्लुपुरम, पुडुकोट्टाई और तिरुचिरापल्ली जिलों में कुछ जगहों पर जल्दी ही बारिश होगी. तमिलनाडु के पड़ोस में स्थित पुडुचेरी और कराईकल में भी एक-दो घंटे के भीतर बारिश शुरू हो जायेगी. चेन्नई स्थित मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.
चेन्नई और आसपास के इलाकों में हाल ही में हुई बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बन गयी थी. अब मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इससे संबंधित क्षेत्र के लोग सहम गये हैं. भारत मौसम विभाग ने तमिलनाडु के लिए मंगलवार को अलर्ट जारी किया. विभाग ने कहा है कि मंगलवार को तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई, रामनाथपुरम, कराईकल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. घनघोर बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. इस दौरान बादल फटते हैं और भारी तबाही मचती है.
मौसम विभाग के डीडीजीएम डॉ एस बालाचंद्रन ने कहा है कि 11 नवंबर को तमिलनाडु के 6 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. श्री बालाचंद्रन ने कहा कि तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और तिरुवन्नामलाई में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.
Also Read: Tamil Nadu Rain : बारिश से चेन्नई पानी-पानी, ऐसे चल रही है ट्रेनें, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. उसके बाद उससे भी अधिक वर्षा होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. डॉ बालाचंद्रन ने कहा है कि मौसम का जो पूर्वानुमान सामने आ रहा है, उसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते हैं.
इसलिए मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 9 से 11 नवंबर के बीच समुद्र में न जायें. मौसम वैज्ञानिक ने मछुआरों को सलाह दी है कि तीन दिन के लिए वे लोग दक्षिणी आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु के तट और श्रीलंका एवं उससे सटे तटवर्ती इलाकों में न जायें.
पुडुचेरी और कराईकल में दो दिन के लिए स्कूल बंद
लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर पुडुचेरी और कराईकल में सभी स्कूलों एवं कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमास्सिवायम ने कहा है कि 10 और 11 नवंबर को राज्य के सभी स्कूल एवं कॉलेज बंद रहेंगे, क्योंकि इस केंद्रशासित प्रदेश में लगातार वर्षा हो रही है.
Posted By: Mithilesh Jha