23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sidhu Moose Wala: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग, पुलिस ने कही ये बात

कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की गई है. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने लॉरेंश बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह के सदस्य और कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की है. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस मामले में पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई से भी पूछताछ कर रही है.


पुलिस ने 19 मई को भेजा था प्रस्ताव

सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के दस दिन पहले 19 मई को ही सीबीआई को गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव भेजा था. जिससे उसके भारत आने का मार्ग प्रशस्त हो सके. वहीं, पंजाब पुलिस ने तरनतारन गांव रत्तोक के गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की भी मांग की है, जिसे 5 मई को सीबीआई को भेजा गया है.

Also Read: Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले गृह मंत्री अमित शाह, उच्च स्तरीय जांच की मांग
जानें कौन है गोल्डी बराड़

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह है. गोल्डी बराड़ कनाडा का एक गैंगस्टर है. गोल्डी बराड़ पर भारत के कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. गोल्डी बराड़ का नाम गुरुग्राम के परमजीत और सुरजीत नाम के दो भाइयों की हत्या में भी आ चुका है. वहीं, पीछले दिनों फरीदपुर के एक कोर्ट ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या के आरोप में गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

इन धाराओं में मामला दर्ज

शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला 29 मई को शाम 4:30 बजे के करीब अपने दो साथियों गुरविन्दर सिंह (पड़ोसी) और गुरप्रीत सिंह (चचेरे भाई) के साथ घर से निकला था, इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, इस घटना में पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 302, 307, 341, 148, 149 और 120-बी और हथियार एक्ट की धाराओं 25, 27/54 /59 के अंतर्गत मानसा में मामला दर्ज किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें