Red Fort Violence : पंजाब की किसान रैली को फरार लक्खा सिधाना ने किया संबोधित, कहा- दिल्ली पुलिस पकड़ने आये तो घेर लेना
Red Fort Violence, Lakkha Sidhana, Kisan rally : बठिंडा : दिल्ली के लाल किला हिंसा मामले के आरोपित लक्खा सिधाना ने पंजाब के बठिंडा जिले के महराज गांव में आयोजित किसान रैली में मंगलवार को शामिल हुआ. केंद्र सरकार के तीनों नये कृषि कानूनों (New Farm Laws) के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन निकाले गयी ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई थी.
बठिंडा : दिल्ली के लाल किला हिंसा मामले के आरोपित लक्खा सिधाना ने पंजाब के बठिंडा जिले के महराज गांव में आयोजित किसान रैली में मंगलवार को शामिल हुआ. केंद्र सरकार के तीनों नये कृषि कानूनों (New Farm Laws) के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन निकाले गयी ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा हुई थी.
Punjab: Lakha Sidhana (in white shirt and sweater), an accused in Jan 26 Delhi violence, was seen at a farmers' rally in Bathinda.
Earlier this month, Delhi Police announced a reward of Rs 1 lakh for information leading to his arrest. pic.twitter.com/Wq4Wc57olx
— ANI (@ANI) February 23, 2021
लक्खा सिधाना के रैली में शामिल होने पर गिरफ्तार नहीं किये जाने पर पंजाब पुलिस का कहना है कि लक्खा के खिलाफ पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है. ऐसे में पंजाब पुलिस का काम कानून-व्यवस्था बनाये रखने का है. मालूम हो कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पंजाब के लक्खा सिधाना की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.
लक्खा सिधाना ने युवाओं को संबोधित करते हुए किसान आंदोलन से जुड़ने की अपील की. साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस पंजाब के युवाओं को पकड़ने आती है, तो उन्हें घेर लें. साथ ही कहा कि पंजाब पुलिस पंजाब के लड़कों की गिरफ्तारी में अगर दिल्ली पुलिस की मदद करती है, तो मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे.
लक्खा सिधाना ब्लू स्वेटर और सफेद शर्ट पहने हुए रैली में शामिल हुआ. रैली में शामिल होने की कई तस्वीरें भी सामने आयी हैं. लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस लक्खा सिधाना को मास्टरमाइंड बता रही है. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से फरार लक्खा सिधाना ने फेसबुक पर वीडियो जारी कर पंजाब के युवाओं से बठिंडा में 23 फरवरी को जुटने की अपील की थी.
मालूम हो कि लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस मुख्य आरोपित दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने पंजाब के बठिंडा निवासी लक्खा सिधाना अब भी फरार है. उस पर कई मामले दर्ज हैं. कई मामलों में उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है.