दिल्ली में शराब खरीदने की भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज, देशभर में लंबी लाइनें
देशभर में आज से लॉकडाउन में लोगों को रियायत दी गयी है. इन रियायतों में शराब की दुकान खोलने में भी छूट मिली है. शराब की दुकान खुलने से पहले ही कई राज्यों में लंबी लंबी लाइनें लगी गई है. लोग शराब खरीदने के लिए सुबह से ही लाइन में लग चुके हैं.
नयी दिल्ली : दिल्ली में शराब दुकान खुलने के साथ ही लोगों की भीड़ उमर पड़ी, जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा. भीड़ तितर-बितर करने के बाद पुलिस ने शराब दुकान को बंद करा दिया और भीड़ कम होने तक दुकान नहीं खोलने की बात कही है.
#WATCH: Police resorts to mild lathicharge outside a liquor shop in Kashmere Gate after social distancing norms were flouted by people outside the shop. #Delhi pic.twitter.com/XZKxrr5ThC
— ANI (@ANI) May 4, 2020
देशभर में आज से लॉकडाउन में लोगों को रियायत दी गयी है. इन रियायतों में शराब की दुकान खोलने में भी छूट मिली है. शराब की दुकान खुलने से पहले ही कई राज्यों में लंबी लंबी लाइनें लगी गई है. लोग शराब खरीदने के लिए सुबह से ही लाइन में लग चुके हैं. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कर्नाटक के बैंगलुरू सहित देश के अन्य जगहों पर लोग सुबह से ही कतार में लगे चुके हैं. इन सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
Also Read: Lockdown 3.0 : दुकानों पर शराब-पान मसाले की होगी बिक्री, इन नियमों का करना होगा पालन
गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट जोन को छोड़कर सभी जगहों पर दुकानें खुल सकेंगी. हालांकि मंत्रालय ने इसके लिए कुछ नियम लागू किए हैं. राजधानी दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, लखनऊ, राजस्थान और एमपी सहित सभी राज्यों में शराब दुकान आज से खुल सकेंगी.
Karnataka: People seen standing in a queue outside a liquor shop in Hubli as state government permits sale of liquor between 9 am to 7 pm from today. pic.twitter.com/fYSHV3WZzv
— ANI (@ANI) May 4, 2020
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार से दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब की 150 दुकान खोलने की इजाजत दे दी है. ये दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी. दुकान पर ग्राहकों कौन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
इस पूरे मसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में शराब दुकान खोलने की इजाजत दी है. ये सभी दुकानें एमएचए के नियमों के हिसाब से खुलेगा. नियमों के पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
इन जगहों पर अब भी लटकेगा ताला- सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एयर, रेल ट्रेवल, मेट्रो बंद रहेगी. इंटरस्टेट बसें और दिल्ली के अंदर भी बसें भी नहीं चलेंगी. स्कूल, कॉलेज, शिक्षा से संबंधित संस्थाएं, कोचिंग-ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे. सभी होटल, रेस्तरां बंद रहेंगे.
सीएम ने कहा कि ऐसे जहां स्थान जहां ज्यादा पब्लिक आती हैं, वे सभी बंद रहेंगे यानी सिनेमा हॉल, मॉल्स, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बंद रहेंगे. सोशल, पॉलिटिकल, कल्चर एक्टिविटीज पर पाबंदी जारी रहेगी. धार्मिक संस्थान भी बंद रहेंगे. साइकल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब एग्रीगेटर बंद रहेंगे. राजधानी में सैलून भी अभी बंद ही रहेंगे.
437 नये केस– राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में 437 नये केस सामने आ चुका है. अब तक राजधानी में 4500 से अधिक लोग संक्रमित पाये एक चुके हैं, जबकि 64 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. दिल्ली कै सभी दस जिले रेड जोन एरिया में शामिल हैं