कोरोना के बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी नहीं, सरकार ने घटाई निजी केंद्रों पर टीके की कीमत

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यह बताया कि बूस्टर डोज के लिए कोई नया रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि पहले ही सभी लाभार्थी 'कोविन' ऐप पर रजिस्टर्ड हैं. भूषण ने शनिवार को सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 2:56 PM

नई दिल्ली : कोरोनो के बूस्टर डोज (एहतियाती खुराक) लगाने के लिए लोगों को दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि जिस रजिस्ट्रेशन पर कोरोना रोधी टीके की दो खुराक लगाई गई है, उसी पर बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी. इसके साथ ही, केंद्र सरकार ने निजी केंद्रों पर लगाई जाने वाली बूस्टर डोज की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को चिट्ठी भी लिखी गई है. बता दें कि 10 अप्रैल से 18 साल उम्र से अधिक आयुवर्ग के लोगों को पूरे देश में कोरोना रोधी टीके की बूस्टर डोज लगाई जाएगी.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों से कहा कि प्रशासन एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) के तौर पर कोरोना रोधी उसी टीके की खुराक देगा, जो उसने पहले दो खुराकों में इस्तेमाल किया था. इसके साथ ही, केंद्र ने राज्यों को यह निर्देश भी दिया है कि इसके लिए निजी टीकाकरण केंद्र अधिकतम 150 रुपये का सेवा शुल्क (सर्विस चार्ज) ले सकते हैं.

निजी टीकाकरण केंद्र पर 10 अप्रैल से उपलब्ध होगी वैक्सीन

केंद्र ने शनिवार को ऐलान किया है कि कोरोना रोधी टीकों की बूस्टर डोज 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति के लिए उपलब्ध होगी. दूसरी खुराक लिए नौ महीने की अवधि पूरी करने वाले 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग बूस्टर डोज ले सकते हैं.

बूस्टर डोज के लिए नया रजिस्ट्रेशन नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यह बताया कि बूस्टर डोज के लिए कोई नया रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि पहले ही सभी लाभार्थी ‘कोविन’ ऐप पर रजिस्टर्ड हैं. भूषण ने शनिवार को सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सभी टीकाकरण कोविन ऐप पर अनिवार्य रूप से दर्ज किए जाएं और ऑनलाइन अपॉइंटमेंट तथा वॉक-इन रजिस्ट्रेशन दोनों विकल्प और टीकाकरण निजी कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) पर उपलब्ध होगा. निजी सीवीसी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार टीकाकरण साइट बनाए रखेंगे.

Also Read: Booster Dose: मुफ्त नहीं मिलेगी Covishield की बूस्टर डोज, जानिए क्या होगी कीमत?
टीके की कीमत 150 रुपये

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि वे टीके की लागत से अधिक टीकाकरण के लिए सेवा शुल्क के रूप में प्रति खुराक अधिकतम 150 रुपये ले सकते हैं. बूस्टर डोज के लिए उसी टीका का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पहली और दूसरी खुराक के लिए इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निशुल्क टीकाकारण समेत अन्य टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज ले सकते हैं.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Next Article

Exit mobile version