26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का वैक्सीनेशन आज से शुरू, 15 से 18 साल के साढ़े 6 लाख से भी अधिक टीन एजर्स ने बुक कराया स्लॉट

3 जनवरी यानी आज से 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु हो रहा है.जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. CoWIN ऐप पर अब तक 15 से 18 आयु वर्ग के करीब साढ़े 6 से अधिक युवाओं ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

Children vaccination drive: ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए नए साल की शुरुआत में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. 3 जनवरी यानी सोमवार से 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरु हो रहा है. वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई मुताबिक CoWIN ऐप पर अब तक 15 से 18 आयु वर्ग के कुल 6 लाख 79 हजार 64 किशोरों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. बता दें कि देश में पहले से वैक्सीनेशन अभियान काफी तेजी से चलाया जा रहा है. कोविन पोर्टल को स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय भारत सरकार संचालित करती है.

आपको बता दें कि 25 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव चलाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन को लेकर कोविन ऐप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के दिशा निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद लाखों युवाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया. बताया जा रहा है कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, पीएम के ऐलान के 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को डॉक्टरी सलाह पर प्रिकॉशन डोज की शुरुआत होगी. 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए फिलहाल कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है. वैक्सीनेशन देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कराया जाएगा.

Also Read: CoWIN New API: कोरोना का टीका किसने लगवाया और किसने नहीं, बताएगा यह खास टूल

कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले https://www.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं

  • वेबसाइट कोविन पोर्टल पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराएं

  • रजिस्ट्रेशन के वक्त बच्चे का नाम, उम्र समेत जरूरी सूचनाएं दर्ज करें

  • रजिस्ट्रेशन होते ही मोबाइल पर कंफर्मेशन मैसेज आएगा

  • आप अपने इलाके का पिन कोड डालें

  • आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आएगी

  • आप तारीख और समय के हिसाब से वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें