नयी दिल्ली: कोरोना रोधी टीका कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) को मार्केट अप्रूवल पर डीजीसीआई (DGCI) शीघ्र फैसला लेगा. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) इसकी कीमत तय करने के बाद ही इस पर कोई अंतिम फैसला लेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कीमत (Vaccine Price) प्रति डोज 275 रुपये तय हो सकती है. 150 रुपये तक अतिरिक्त सेवा शुल्क सीमित रखे जाने की भी संभावना है.
दोनों वैक्सीन (Vaccine) को जल्द ही भारत के औषधि नियामक से बाजार में उतारने के लिए मंजूरी मिलने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) को वैक्सीन को किफायती बनाने के लिए कीमत को सीमित रखने की दिशा में काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
अभी कोवैक्सीन (Covaxin) की कीमत 1,200 रुपये प्रति खुराक है, जबकि कोविशील्ड (Covishield) 780 रुपये प्रति डोज की दर से अस्पतालों में दी जा रही है. कीमतों में 150 रुपये का सेवा शुल्क शामिल है. फिलहाल दोनों वैक्सीन देश में केवल आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत हैं.
Also Read:
कोरोना की तीसरी लहर को कम करने में वैक्सीन बना अचूक हथियार, 15 फरवरी तक कम हो जायेंगे मामले
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (Subject Expert Committee) ने 19 जनवरी को कुछ शर्तों के साथ वयस्क आबादी के बीच उपयोग के लिए कोरोना रोधी टीकों कोविशील्ड और कोवैक्सीन को नियमित रूप से बाजार में उतारने की मंजूरी देने की सिफारिश की.
The regular market approval from DCGI to Covishield and Covaxin is expected soon, but only after price fixation which is still underway: Official sources
— ANI (@ANI) January 26, 2022
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘एनपीपीए (NPPA) को टीकों की कीमत (Vaccine Price) सीमित रखने की दिशा में काम करने को कहा गया है. कीमत 275 रुपये प्रति खुराक और 150 रुपये के अतिरिक्त सेवा शुल्क के साथ मूल्य को सीमित रखे जाने की संभावना है.’
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के निदेशक (सरकार और नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने 25 अक्टूबर 2021 को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीए) को एक आवेदन जमा किया था. इसमें कोविशील्ड वैक्सीन को बाजार में उतारने की मंजूरी मांगी गयी थी.
Also Read: ओमिक्रॉन को लेकर विशेष वैक्सीन रणनीति की जरूरत, ICMR के वैज्ञानिकों ने बताया क्यों
कुछ सप्ताह पहले भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के पूर्णकालिक निदेशक वी कृष्ण मोहन ने कोवैक्सीन (Covaxin) के लिए नियमित मंजूरी की मांग करते हुए क्लीनिक डेटा के साथ-साथ रसायन विज्ञान, निर्माण और नियंत्रण संबंधी पूरी जानकारी प्रस्तुत की. कोवैक्सीन और कोविशील्ड को पिछले साल तीन जनवरी को आपातकालीन उपयोग मंजूरी (ईयूए) दी गयी थी.
Posted By: Mithilesh Jha