18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बैठे अपनी गाड़ी में डलवा सकेंगे पेट्रोल-डीजल, रिलायंस और भारत पेट्रोलियम की नई कोशिश, जानिए किसको मिलेगी ये सुविधा

अगर आप भी पेट्रोल पम्प पर लगने वाली लंबी कतारों से परेशान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अगले साल से पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की होम डिलिवरी शु्रू होने जा रही है.

अगर आप भी पेट्रोल पम्प पर लगने वाली लंबी कतारों से परेशान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अगले साल से पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की होम डिलिवरी शु्रू होने जा रही है. दरसल रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का ही एक उपक्रम है और यूके की ऊर्जा प्रमुख बीपी पीएलसी मिलकर साल 2021 में डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी सेवा देने जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस बीपी मोबिलिटी, जो जुलाई में बनाई गई थी, Jio-BP ब्रांड के तहत काम करेगी. आरआईएल ने बड़े पैमाने पर ऑन-डिमांड ईंधन वितरण दर्ज करने की योजना बनाई है. इसके लिए कंपनी ने लगभग 100 मोबाइल डिलीवरी ट्रकों की खरीद की है. कंपनी अगले साल परिचालन शुरू करेगी.

Also Read: CBSE 10th 12th Exam Date 2021 Live Updates: छात्रों का इंतजार होगा खत्म, केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज जारी करेंगे सीबीएसई डेटशीट
इन शहरों में पहले मिलेगी ये सुविधा

रिलायंस देश के प्रमुख शहरो बेंगलुरु, नोएडा, कोलकाता और गुजरात में यह योजना शुरू करने जा रही है. बता दें कि इस साल जुलाई में, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड सहित राज्य में तेल विपणन कंपनियों ने मांग पर ईंधन देने के इच्छुक स्टार्टअप से ब्याज (ईओआई) के लिए आमंत्रित किया. अब तक, 500 से अधिक ईओआई प्राप्त हुए हैं.

ऐसे होगी बुकिंग 

गौरतलब है कि घर बैठे अपनी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल भरवाने की ये सुविधा आपको एक एप के माध्यम से मिलेगी. जिसके जरिए ग्राहक ऑर्डर बुक करा सकेंगे. बुकिंग के लिए अधिकतम और न्यूनतम सीमा भी होगी. बुकिंग के बाद ट्रक में लगी डीजल भरने वाली मशीन आपके घर तक आयेगी. यह मशीन उसी तरह की है, जैसी पेट्रोल पंपों पर लगी होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें