Loading election data...

Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आ सके ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, लेकिन उनका संदेश आ गया, जानिए क्या कहा

Republic Day 2021: भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Britain PM Boris Johnson) को मुख्य अतिथि (Chief Guest) के तौर पर आमंत्रित किया गया था. वो कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण भारत (India) नहीं आ सके लेकिन उन्होंने शुभकामना संदेश भेजा.

By Agency | January 26, 2021 1:27 PM
an image

Republic Day 2021: भारत के 72वें गणतंत्र दिवस पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Britain PM Boris Johnson) को मुख्य अतिथि (Chief Guest) के तौर पर आमंत्रित किया गया था. वो कोरोना संकट (Corona Crisis) के कारण भारत (India) नहीं आ सके लेकिन उन्होंने शुभकामना संदेश भेजा.

बोरिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि यह एक असाधारण संविधान के लागू होने का उत्सव है जिसने भारत को विश्व में सबसे बड़े संप्रभु लोकतंत्र के तौर पर स्थापित किया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने आने वाले महीनों में भारत दौरे पर आने की बात भी दोहराई. कहा कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विनम्र आग्रह पर इस खास अवसर का साक्षी बनने को उत्साहित था, लेकिन कोरोना संकट के कारण नहीं आ सका.

उन्होंने आगे कहा कि दोनों देश मिलकर टीका विकसित करने, उसे बनाने और वितरित करने के लिए काम कर रहे हैं, जो मानवता को वैश्विक महामरी से मुक्त करने में मदद करेगा. ब्रिटेन, भारत और कई अन्य राष्ट्रों के संयुक्त प्रयासों की बदौलत हम कोविड के खिलाफ जीत दर्ज करने की दिशा में बढ़ रहे हैं. मैं इस साल भारत आने के लिए उत्सुक हूं, ताकि हमारी दोस्ती को मजबूत कर सकें, रिश्तों को आगे बढ़ा सकें, जिसका संकल्प प्रधानमंत्री मोदी और मैंने किया है.

ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वभर में यह वायरस लोगों को दूर रहने पर मजबूर कर रहा है, जिसमें ब्रिटेन और भारत में रहने वाले परिवार और दोस्त भी शामिल हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक हमारे बीच के जीवंत पुल हैं. कहा, मैं भारत और ब्रिटेन में सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.

Also Read: Republic Day Parade: राजपथ से देश-दुनिया में रोशन हुआ बिहार का नाम, मो. कमरूल जमा ने किया कमाल, भावना कंठ ने रचा इतिहास

Posted By: utpal kant

Exit mobile version