Gantantra Diwas 2021: केसरिया, उजले और हरे रंग में मतवाली हुई दिल्ली, देखिए 26 जनवरी के लिए कैसे सजी राजधानी

26 जनवरी आने वाली है और देश 72वां गणतंत्र दिवस मनाएगा और इसकी तैयारी में दिल्ली अभी से मतवाली हो गई है. रंग बिरंगी रौशनी से पूरी दिल्ली मनमोहक हो चली है.ऐसे खूबसूरत नजारे दिल्ली में 26 जनवरी और 15 अगस्त के खास मौके पर ही देखे जाते हैं और इस दिन का हर भारतवासियों को बेसब्री से इंतजार होता है और राष्ट्र के प्रति सम्मान को पूरा देश नमन करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 5:56 PM

Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस की तैयारियों की झलक, वीडियो में देखें दिल्ली की खूबसूरती

26 जनवरी आने वाली है और देश 72वां गणतंत्र दिवस मनाएगा और इसकी तैयारी में दिल्ली अभी से मतवाली हो गई है. रंग बिरंगी रौशनी से पूरी दिल्ली मनमोहक हो चली है.ऐसे खूबसूरत नजारे दिल्ली में 26 जनवरी और 15 अगस्त के खास मौके पर ही देखे जाते हैं और इस दिन का हर भारतवासियों को बेसब्री से इंतजार होता है और राष्ट्र के प्रति सम्मान को पूरा देश नमन करता है.

Next Article

Exit mobile version