Republic Day 2021 : कुछ ही दिनों बाद भारत अपना 71वां गणतंत्र दिवस मनायेगा. इस बार कोरोना काल में राजपथ पर मानाये जाने वाले गणतंत्र दिवस (Republic Day parade) के कार्यक्रमों में काफी बदलाव किया गया है, तो वहीं परेड में इस बार कुछ नयी चीजें देखने को मिलने वाली है. 26 जनवरी के मौके पर इस बार बांग्लादेश की सशस्त्र सेना (Bangladesh Army) भी राजपथ पर परेड करेगी. परेड में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश सेना की एक 122 सदस्यीय टुकड़ी भारत रवाना हो चुकी है.
बता दें कि बांग्लादेश सशस्त्र बलों के दल में बांग्लादेश सेना के सैनिक, बांग्लादेशी नौसेना के नाविक और बांग्लादेश वायु सेना के वायु योद्धा शामिल हैं. ढाका में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह भारत के इतिहास में केवल तीसरी बार है कि किसी भी विदेशी सैन्य टुकड़ी को दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रीय परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्ष 2021 में बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध के 50 वर्ष पूरे हुए.
Also Read: आर्मी चीफ ने कहा- पाक-चीन देश के लिए लिए सबसे बड़ा खतरा, दोनों से निपटने के लिए सक्षम
बांग्लादेश टुकड़ी के अधिकांश सैनिक बांग्लादेश सेना की सबसे प्रतिष्ठित इकाइयों से आते हैं, जिसमें पूर्वी बंगाल रेजिमेंट और 1,2 और 3 फील्ड आर्टिलरी रेजिमेंट शामिल हैं. बता दें कि इन रेजिमेंट ने ही 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की लड़ाई लड़ी थी और देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारतीय उच्चायोग ने अपने बयान में कहा कि बांग्लादेश की टुकड़ी बहादुर मुक्ति युद्ध सेनानियों