गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहेंगे यह मेट्रो स्टेशन, जानें सुरक्षा के मद्देनजर किये गये जरूरी बदलाव

गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है . देश की राजधानी पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी गयी है. दिल्ली मेट्रो ने भी सुरक्षा व्यस्था के मद्देनजर खास तैयारियां की है. यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2021 5:39 PM
an image

गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है . देश की राजधानी पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी गयी है. दिल्ली मेट्रो ने भी सुरक्षा व्यस्था के मद्देनजर खास तैयारियां की है. यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गयी है.

मेट्रो पार्किंग लॉट 25 जनवरी सुबह 6 बजे से ले कर 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह फैसला लिया गया है. ​केंन्द्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन गणतंत्र दिवस पर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. 26 जनवरी को यात्री केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को केवल लाइन 2 और लाइन 6 के बीच इंटरचेंज के रूप में ही इस्तेमाल कर सकेंगे.

Also Read: क्या आपके पास भी है 5, 10 और 100 रुपये के नोट, RBI कर रहा है बंद करने की तैयारी

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए यह भी जानकारी दी है कि पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट 26 जनवरी सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली मेट्रो लाइन पर सेवाएं 26 जनवरी को आंशिक तौर पर ही चालू रहेंगी.

Also Read: अगले सप्ताह सात और राज्यों में लगेगा कोवैक्सीन का टीका

इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर कई तरह के बदलाव नजर आयेंगे . कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अतिथियों की संख्या और दर्शकों की संख्या को भी सीमित कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क और जरूरी सावधानी बरती जा रही है.

Exit mobile version