गणतंत्र दिवस में इस साल रौनक कम दिखेगी, कारण है कोरोना. कोरोना संक्रमण की वजह से आपको बहुत बदलाव देखने को मिलेगा. इस साल भी हमेशा की तरह तैयारी जोरों पर चल रही है. ठंड की वजह से जब हम बिस्तर पर सिमटे रहते हैं, तो गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) परेड अभ्यास शुरू कर देते हैं. उनकी तैयारी इतनी दमदार है कि उन्हें 5 घंटे लगातार पसीना बहाना पड़ता है.
#WATCH | NSG commandos contingent rehearsed at Delhi's Rajpath with specialised vehicles and equipment, earlier today ahead of Republic Day. https://t.co/aWMLv5srYS pic.twitter.com/WEG5ah67lp
— ANI (@ANI) January 14, 2021
इस बार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई बदलाव किये गये हैं एनसएसजी कमाडो एक दूसरे से 1.5 मीटर से अधिक दूरी पर मार्च करेंगे. कोरोना संक्रमण से पहले वह कंधे से कंधा मिलाकर परेड करते थे. कमांडो अभ्यास के लिए 5 बजे सुबह राजपथ पहुंचता है और सुबह 10 बजे तक अभ्यास करता है.
Also Read: देश में अबतक 10 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू,पढ़ें किन राज्यों ने किया अलर्ट जारी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमारे लिये यह दिनचर्या है. हम बार- बार अभ्यास करते हैं ताकि समारोह के दिन हमसे कोई गलती ना हो. इस बार हमारे पास पिछले साल की तुलना में ज्यादा वाहन होंगे, विशेष रूप से डिजाइन किये गये वाहन होंगे जो अलग ऊर्जा देंगे.
Also Read: इस स्कीम में मनचाही किस्त भरने की आजादी, मिलेगा शानदार रिटर्न
भारत का 72वा गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर हर साल परेड निकाली जाती है. पेरड में थल, जल और वायु सेना के जवान शामिल हैं. इस बार गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर कोरोना संक्रमण का असर साफ देखने को मिलेगा. परेड में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) आज विजय चौक और राजपथ पर ड्रिल करती है.