12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागर विमानन मंत्रालय की झांकी से लेकर भव्य फ्लाईपास्ट तक, इन मायनों में इस बार गणतंत्र दिवस होगा बेहद खास

Republic Day 2022: इस बार का गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार 26 जनवरी के मौके पर परेड में नागर विमानन मंत्रालय की झांकी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान और देश भर में इसके प्रभाव को प्रदर्शित करेगी.

Republic Day 2022: पूरे देश के लिए गणतंत्र दिवस (Republic Day) खास है, इस खास मौके पर हर साल पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों पेश किए जाते हैं. इस बार का गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार 26 जनवरी के मौके पर परेड में नागर विमानन मंत्रालय की झांकी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान और देश भर में इसके प्रभाव को प्रदर्शित करेगी.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ये हम सब के लिए गौरव का विषय है कि, इतिहास में पहली बार नागर विमानन मंत्रालय को अपनी क्षमता, शक्ति, अपने हुनर को गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में झांकी के तौर पर प्रदर्शित करने का मौका मिला है. मैं हमारे मंत्रालय के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.

गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड में आजादी की लड़ाई के गुमनाम नायकों के तस्वीरों की गैलरी भी आकर्षण का केंद्र होगी. बता दें, संस्कृति मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने इसे तैयार किया है. तस्वीरों में उन नायकों की वीरता और संघर्ष की कहानी उकेरी गई है जो अबतक इतिहास में गुमनाम रहे हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर इन चित्रों को राजपथ में प्रदर्शित किया जाएगा.

गणतंत्र दिवस में होगा सबसे बड़ा फ्लाईपास्ट: इस बार गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के मौके पर भारतीय वायुसेना (Air Force), थल सेना (Army) और नौसेना (Navy) का सबसे बड़ा फ्लाईपोस्ट होगा. वायुसेना, थलसेना और नौसेना के विमानों समेत 75 लड़ाकू विमान परेड के दौरान राजपथ में अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट करेंगे. राफेल विमानों की रफ्तार भी आकर्षण का केन्द्र होगी. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 17 जगुआर लड़ाकू विमान 75 के आकार में राजपथ के उपर आसमान में उड़ान भरेंगे. जिसका नजारा अद्भुत होगा.

इसके अलावा 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के मौके पर 16 मार्चिंग दल, 17 सैन्य बैंड और विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की 25 झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. सबसे खास बात है कि इस बार के परेड में दो परमवीर चक्र और एक अशोक चक्र पुरस्कार विजेता भी भाग ले रहे हैं. समारोह में भारतीय सेना की सिख लाइट इन्फेंट्री, राजपूत रेजिमेंट, जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री, असम रेजिमेंट, आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स रेजिमेंट और पैराशूट रेजिमेंट कार्यक्रम में अपने करतब दिखाएंगे.

गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह में इस बार भी कोई विदेशी मेहमान या राष्ट्राध्यक्ष शामिल नहीं होगा. कोरोना के कारण इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह में किसी विदेशी मेहमानों को आमंत्रित नहीं किया गया है. सरकार के सूत्रों से खबर है कि,गणतंत्र दिवस समारोह में इस साल कोई बतौर मुख्य अतिथि शामिल नहीं होगी. जबकि, गणतंत्र दिवस में विदेशी मेहमान को शामिल करने की शुरू से देश की परंपरा रही है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें