Happy Republic Day : विज्ञान व तकनीक में कई कीर्तिमान, भारतीय गणतंत्र की महत्वपूर्ण उपलब्धियां यहां जानें
Republic Day 2022: भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. साल 2018-19 में देश में 188 मिलियन टन दूध का उत्पादन किया था, जबकि 2019-20 में 198 टन दूध का उत्पादन हुआ. चावल, गेहूं, चीनी, फल और सब्जियों के उत्पादन के मामले भारत का विश्व में दूसरा स्थान है.
Republic Day 2022: तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए भारत ने बीते 73 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत उपलब्धियां प्राप्त की हैं. औपनिवेशिक दासता से मुक्ति के साथ ही राष्ट्र विकास की यात्रा पर चल पड़ा और विश्व समुदाय में भारत का एक विशिष्ट स्थान है.
कृषि क्षेत्र में उत्तरोत्तर वृद्धि
कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. सकल घरेलू उत्पाद में इसका योगदान लगभग 18 प्रतिशत है और यह क्षेत्र कुल भारतीय कार्यबल के लगभग आधे हिस्से को रोजगार प्रदान करता है. स्वतंत्रता के प्रारंभिक वर्षों में भारत अंतरराष्ट्रीय खाद्य सहायता पर निर्भर था, पर आज खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर हो चुका है तथा खाद्य वस्तुओं का उल्लेखनीय निर्यातक भी है.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. साल 2018-19 में देश में 188 मिलियन टन दूध का उत्पादन किया था, जबकि 2019-20 में 198 टन दूध का उत्पादन हुआ. चावल, गेहूं, चीनी, फल और सब्जियों के उत्पादन के मामले भारत का विश्व में दूसरा स्थान है. यहां पर विश्व के कुल उत्पादन का 20 फीसदी चावल पैदा किया जाता है. 6.51 मिलियन टन फाइबर के उत्पादन के साथ भारत कपास का सबसे बड़ा उत्पादक है. विभिन्न प्रकार के मसालों, वृक्षारोपण फसलों, मुर्गी पालन और मांस व मत्स्य उत्पादन में भी देश का विश्व में महत्वपूर्ण स्थान है.
विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में आज भारत दुनिया के शीर्ष देशों में से एक है.
-वर्ष 1975 में भारत के पहले सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा गया. उसी वर्ष एक अगस्त को सैटेलाइट निर्देशात्मक टेलीविजन प्रयोग (साइट) का इस्तेमाल हुआ. साइट ने भारत जैसे विकासशील देश को टेलीविजन के क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा औजार दिया.
-1978 में दुनिया के दूसरे और भारत के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ.
-1991 भारत के लिए वह शानदार वर्ष रहा, जब भारत में विकसित पहले सुपर कंप्यूटर परम से दुनिया रूबरू हुई.
-3 अप्रैल, 1984 के दिन राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में कदम रखनेवाले पहले भारतीय होने का गौरव हासिल किया.
-इसरो ने 22 अक्तूबर, 2008 को अपने पहले चांद मिशन के तहत चंद्रयान-1 को लांच किया. इस मिशन की सफलता के तहत इसरो ने चांद की सतह पर पानी के सबूत खोजे.
-28 जनवरी, 2009 को योजना आयोग ने विशिष्ट संख्या वाले पहचान पत्र को बनाने के लिए यूआइडीएआइ के गठन की सूचना जारी की.
-25 सितंबर, 2014 को भारत का मंगलयान 67 करोड़ किलोमीटर का सफर पूरा कर पहली ही कोशिश में सीधे मंगल ग्रह की कक्षा में जा पहुंचा.
-नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 11 अप्रैल, 2016 को रियल टाइम पेमेंट सिस्टम यूपीआइ को लॉन्च किया.
विरासत का संरक्षण
-सांस्कृतिक रूप से भारत विश्व का एक अनुपम देश है. हजारों साल से यहां विविध सभ्यताओं एवं संस्कृतियों का मेल-जोल होता रहा है.
-भारत के पास कुल 40 विश्व धरोहर स्थल हैं. इनमें 32 सांस्कृतिक, सात प्राकृतिक और एक मिश्रित संपत्ति हैं. वर्ष 2020 में भारत की दो संपत्ति को विश्व धरोहर में शामिल किया गया है.
-देश का पहला सोलर पार्क अप्रैल, 2012 में गुजरात के चरंका गांव में बनाया गया. इसमें सौर एवं पवन ऊर्जा की 500 मेगावाट उत्पादन क्षमता है.
-पश्चिमी घाट को दुनिया में जैविक विविधता के आठ ‘सबसे गर्म स्थान’ में माना जाता है.
-भारतीय रेलवे 115,000 किमी के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है, जो प्रतिदिन 2.3 करोड़ से अधिक यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाता है.
-भारत के पास 1,55,618 डाकघरों और 5,66,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है.
Also Read: Republic Day 2022: गूगल कुछ इस तरह से ‘डूडल’ के जरीए दे रहा है 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई
खेल में प्रदर्शन
-1948 लंदन ओलिंपिक में ब्रिटेन को हराकर भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता.
-1958 में मिल्खा सिंह एथलेटिक्स में पहले भारतीय सुपरस्टार बने.
-1962 में जकार्ता एशियन गेम्स में भारतीय फुटबॉल टीम को गोल्ड मेडल मिला.
-1964 ओलिंपिक में भारत ने एक बार फिर पुरुष हॉकी में पाकिस्तान को 1-0 से हराया. भारतीय टीम की इस जीत को कई खेल समीक्षक महान जीत मानते हैं.
-1974 में टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने.
-1983 को खेल प्रेमी कभी नहीं भूल सकते. महान ऑलराउंडर कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता.
-2008 में अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया.
-2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने सर्वाधिक 38 गोल्ड मेडल जीते थे.
-2011 एक बार फिर क्रिकेट प्रेमी देश के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आया. इस साल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता.
-2016 रियो ओलिंपिक में पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीत देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.
-2017 में भारत को अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्डकप की मेजबानी मिली.
-वर्ष 2021 में आयोजित टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने 13 साल के इंतजार के बाद स्वर्ण पदक हासिल किया. यह पदक नीरज चोपड़ा ने दिलाया.
Posted By : Amitabh Kumar